Motorola बता चुकी है कि कंपनी कल यानि 9 मार्च को इंडिया में अपनी ‘जी’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन Moto G10 Power और Moto G30 लॉन्च करेगी। ये दोनों स्मार्टफोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे जिनका प्रोडक्ट पेज भी लाईव हो चुका है। मोटो जी10 पावर को लेकर कहा जा रहा था कि यह स्मार्टफोन यूरोप में लॉन्च हुए Moto G10 का ही रिब्रांडिड वर्ज़न होगा। लेकिन लॉन्च से पहले ही कंपनी ने साफ कर दिया है कि Moto G10 Power एक अलग और नया डिवाईस होगा जो 6,000एमएएच बैटरी, 48एमपी क्वॉड कैमरा और एंडरॉयड 11 जैसे फीचर्स से लैस होगा।
Moto G10 Power को मोटोरोला इंडिया द्वारा लगातार टीज़ किया जा रहा है। टेक जगत में चर्चा थी कि यूरोप में जो फोन मोटो जी10 नाम के साथ लॉन्च हुआ था वहीं फोन इंडिया में मोटो जी10 पावर नाम के साथ आएगा। लेकिन कंपनी द्वारा स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए जाने के बाद से यह साफ हो गया है कि मोटो जी10 पावर एक अलग फोन होगा। मोटोरोला ने बताया है कि Moto G10 Power इंडिया में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा तथा फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा।
Introducing #motog10power, the perfect #PowerfulAllRounder! It comes with a 6000 mAh battery, 48MP Quad Camera, ThinkShield for Advanced Security, & Near-Stock AndroidTM 11. Unveiling on 9th Mar, 12 PM on @Flipkart. Stay tuned! https://t.co/1Wx1CW32hA pic.twitter.com/LV9SNqah2N
— Motorola India (@motorolaindia) March 6, 2021
लॉन्च डिटेल
Moto G30 और Moto G10 Power स्मार्टफोन कल यानि 9 मार्च को इंडिया में लॉन्च होंगे। यह लॉन्च कल दोपहर 12 बजे शुरू होगा जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही मोटोरोला इंडिया के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी दिखाया जाएगा। इस लॉन्च का एक प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट किया जा चुका है और दोपहर 12 बजे लॉन्च शुरू होने ही इस वेबसाइट पर भी लाईव दिखाया जाएगा।
Moto G10 Power और Moto G30
यूरोप में लॉन्च किए जा चुके हैं मोटो जी10 और मोटो जी30 की बात करें तो ये दोनों मोबाइल फोन 20 x 1,600 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। Moto G30 में 90Hz रिफ्रेश रेट और Moto G10 में 60Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसिंग के लिए मोटो G30 में जहां क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया गया है वहीं मोटो जी10 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Vivo X60 सीरीज़ आ रही है इंडिया, इसी महीने होगी लॉन्च
दोनों फोन में कैमरा फीचर्स और सेंसर एक जैसे हैं सिर्फ मेन सेंसर को छोड़कर। Moto G30 में रियर पर अपर्चर f/1.7 के साथ 64MP का मेन सेंसर क्वाड पिक्सल टेक से लैस है। वहीं, Moto G10 में अपर्चर f/1.7 और नाइट विजन के साथ 48MP कैमरा दिया गया है। इसके अलावा दोनों फोन में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंग कैमरा (118º) है। हालांकि, डिवाइस में टेलिफोटो कैमरा की जगह हाई रिजोल्यूशन मेन सेंसर में जो जूम का काम करता है। इसके अलावा फोन में 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
Moto G30 में 4GB और 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, मोटो जी10 में 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ 4जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट हैं और मोटो जी30 की तरह माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले सामने आई 108MP वाले ताकतवर Realme 8 Pro की खूबियां, देखें डीटेल
दोनों 4 जी फोन (कैट 4) हैं, जिनमें कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और कई तरह के सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा वायर्ड कनेक्टिविटी में यूएसबी-सी (2.0 गति के लिए वायर्ड) और 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं। वहीं, फोन एंडरॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करते हैं। यूरोप में ये दोनों फोन 5,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च हुए थे जिनमें से मोटो जी10 पावर इंडिया में 6,000एमएएच बैटरी के साथ आएगा।