Moto G13 4G इंडिया में हुआ लॉन्च, इसमें है 90Hz डिसप्ले, MediaTek Helio G85 SoC और बहुत कुछ

moto g13 4G launched in India price, specifications
Highlights

  • Moto G13 4G की शुरुआती कीमत Rs 9,499 है।
  • इस स्मार्टफोन की सेल 5 अप्रैल से ऑनलाइन व ऑफलाइन होगी।
  • फोन को Lavender Blue और Matte Charcoal कलर में लाया गया है।

स्मार्टफोन ब्रांड Motorola ने भारतीय टेक मार्केट में अपने नए 4G मोबाइल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा पेश किए गए नए फोन को Moto G13 4G के नाम के साथ उतारा है। वहीं, अगर फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच IPS LCD डिसप्ले और MediaTek Helio G85 चिपसेट है। इसके अलावा भारत में इसकी कीमत भी किफायती रखी गई है क्योंकि यह एक 4जी-सक्षम स्मार्टफोन है। आइए नजर डालते हैं मोटो जी13 4जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता पर।

Show Full Article

मोटो जी13 4जी की कीमत और उपलब्धता

Moto G13 4G को दो स्टोरेज वैरिएंट 4GB+64GB और 4GB+128GB में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 9,499 रुपये और 9,999 रुपये है। वहीं, यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर 5 अप्रैल से दो कलर ऑप्शन – लेवेंडर ब्लू और मैट चारकोल में उपलब्ध होगा।

Moto G13 की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5-इंच एचडी+ 90Hz डिसप्ले
  • मीडियाटेक हीलियो जी85
  • 50एमपी ट्रिपल रियर कैमरा
  • 5,000एमएएच बैटरी

मोटो जी13 4जी के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का बड़ा आईपीएस एलसीडी डिसप्ले मिलता है। वहीं, यह एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है, जिसमें 50MP क्वाड पिक्सेल कैमरा सिस्टम है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP करा मैक्रो और डेप्थ सेंसर हैं। वहीं, स्मार्टफोन में आगे की तरफ f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का कैमरा है।

इसके अलावा स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 एसओसी है जिसमें 4GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा यह नए नियर-स्टॉक Android 13 पर कार्य करता है। वहीं, कंपनी के अनुसार Motorola Android 14 में अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा अपडेट की गारंटी भी देता है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है। इसके अलावा यह फोन यह IP52 रेटिंग, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमॉस द्वारा ट्यून किए गए दो स्टीरियो स्पीकर से लैस है।

Key Specs

Moto G13
MediaTek Helio G85 | 4 GBProcessor
6.5 inches (16.51 cm) Display
50 MP + 2 MP + 2 MPRear camera
8 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs

Best Competitors

realme C55 Rs. 10,999
73%
Moto G32 Rs. 10,900
80%
Xiaomi Redmi 12C Rs. 8,799
73%
Moto E13 Rs. 7,799
68%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here