Motorola ने कल ही ब्राजील में एक लो बजट स्मार्टफोन Moto E6i लाॅन्च किया है। इस फोन के लाॅन्च से पहले इंटरनेट पर ‘Moto E7 Power’ का लीक आया था जिसमें फोन की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स सामने आई थी। वहीं आज हम मोटोरोला के एक और नए स्मार्टफोन Moto G30 की खबर बताने जा रहे हैं जिससे जुड़े लीक में इस फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स और डिजाईन का खुलासा हुआ है।
ऐसी होगी लुक
Moto G30 की लीक फोटो से पता चला है कि यह स्मार्टफोन ड्यूड्राॅप नाॅच डिसप्ले पर लाॅन्च किया जाएगा। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस दिखाए गए हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। मोटोरोला का यह फोन क्वाॅड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर बनी स्क्वायर शेप में फिट होगा। फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। पैनल पर नीचे की ओर भी वर्टिकल शेप में Motorola की ब्रांडिंग मौजूद है जिसके साथ स्पीकर फिट किया गया है। फोन के दाएं पैनल पर वाॅल्यूम राॅकर और पावर बटन लगा है। यह मोटोरोला स्मार्टफोन Phantom Black और Pastel Sky कलर में सामने आया है।
ऐसी होगी स्पेसिफिकेशन्स
मोटो जी30 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आई जानकारी के अनुसार यह फोन 1600 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ मैक्सविज़न डिसप्ले पर लाॅन्च किया जाएगा। मोटोरोला के इस फोन को एंडराॅयड 11 ओएस से लैस बताया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 2गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 11एनएम तकनीक पर बना क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें: 5,000एमएएच बैटरी के साथ आ रहा है कम कीमत वाला Moto E7 Power
मोटोरोला का यह फोन दो वेरिएंट्स में मार्केट में लाॅन्च किया जा सकता है। इनमें से बेस वेरिएंट जहां 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा वहीं दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। दोनों ही वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 610 जीपीयू देखने को मिल सकता है।
मोटो जी30 फोटोग्राफी के लिए क्वाॅड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा यह फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। यह भी पढ़ें: Motorola ने लाॅन्च किया लो बजट वाला Moto E6i, एंडराॅयड गो के साथ कम रैम में भी मिलेगी स्मूथ प्रोसेसिंग
मोटोराला का यह फोन डुअल सिम सपोर्ट और डुअल मोटा 4जी वोएलटीई के साथ बाजार में एंट्री लेगा। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है जो 20वाॅट टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।