Motorola एक नए मोटो जी-सीरीज के स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। उम्मीद है कि कंपनी बहुत जल्द इस सीरीज के अंदर Moto G50 को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च की पुष्टि से पहले G50 को चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENAA वेबसाइट पर मॉडल नंबर XT2137-2 के साथ देखा गया है। वेबसाइट पर फोन की लुक के साथ ही स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है। वहीं, Moto G50 5G को मॉडल नंबर XT2137-2 के साथ ही चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। अब तक सामने आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन को Moto G50 के रूप में बेचा जाएगा, लेकिन संभावना है कि यह लेनोवो की Lemon सीरीज का एक हिस्सा हो सकता है।
Moto G50 का डिजाइन
टेना पर सामने आई तस्वीरों के अनुसार फोन को 8.95mm मोटाई पर पेश किया जाएगा। इसके अलावा लाइव इमेज में खुलासा हुआ है कि डिवाइस में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और राइट साइड में वॉल्यूम व लेफ्ट साइड में पावर बटन होगा। इसके अलावा फोन के रियर पर वर्टिकल शेप में ट्रिपल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश लाइट होगी। साथ ही कैमरा सेटअप के बिल्कुल साइड में मोटो को लोगो होगा जो कि फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करेगा। इसे भी पढ़ें: सस्ते फोन के बाद अब फ्लैगशिप की तैयारी, Motorola ला रही है पावरफुल स्मार्टफोन Moto G100
5G चिपसेट के साथ आने वाले इस फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी। हालांकि, टेना पर फास्ट चार्जिंग की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, कुछ समय पहले 3C certification पर बताया गया था कि फोन 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। वहीं, स्क्रीन साइज के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, अब तक लीक हुई जानकारी बताती है कि फोन में 720 x 1600 रिजॉल्यूशन वाला 90Hz एचडी + डिसप्ले होगा। यह फ्रंट कैमरा के लिए टॉप पर वॉटर-ड्रॉप नॉच के साथ भी आएगा। इसे भी पढ़ें: 6,000एमएएच बैटरी और 48एमपी कैमरे वाला यह Motorola फोन सिर्फ 9,999 रुपये में हुआ लॉन्च
वहीं, कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग से लैस होगा। कैमरों की बात करें तो इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। वहीं, फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 13MP स्नैपर हो सकता है। इसमें सुरक्षा के लिए रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट भारत में Moto G40 के रूप में लॉन्च हो सकता है, लेकिन अभी लॉन्च की जानकारी क्लियर नहीं है।
Good looking in this phone