Moto G53 5G फोन GCF यानी ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम पर XT2335-1 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ है। इस लिस्टिंग ने साफ कर दिया है कि यह मोटोरोला फोन अब बेहद जल्द ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। लिस्टिंग में हालांकि किसी लॉन्च डेट का जिक्र नहीं हुआ है लेकिन इस सर्टिफिकेशन के बाद उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ ही हफ्तों में मोटोरोला अपने इस लो बजट 5जी फोन का अंर्तराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध करा देगी।
Moto G53 5G की स्पेसिफिकेशन्स
- Snapdragon 4 Gen 1
- 50MP Triple Rear Camera
- 6.5 120Hz Display
- 18W 5,000mAh Battery
ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला मोटो जी53 5जी फोन चीन में मौजूद मॉडल से अलग होने वाला है। इन दोनों वर्ज़न में एक बड़ा अंतर प्रोसेसर का होगा। चीन में यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 480प्लस चिपसेट पर लॉन्च हुआ था। क्वॉलकॉम ने यह प्रोसेसर अभी तक चाइना से बाहर ऑफिशियल नहीं किया है। इसी वजह से ग्लोबल मार्केट में आने वाले Moto G53 5G में यह चिपसेट नहीं दिया जा सकता है। चर्चा है कि मोटोरोला अपने इस सस्ते 5जी फोन के ग्लोबल मॉडल को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट पर लॉन्च करेगी।
चिपसेट के साथ ही दोनों मॉडल्स के कैमरा सेग्मेंट में बदलाव किए जाने की खबर है। चीन में मोटो जी53 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फोन के ग्लोबल मॉडल को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जा सकता है। इस वर्ज़न में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ या मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है।
Moto G53 5G ग्लोबल मार्केट में 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हो सकता है जो एलसीडी पैनल वाली होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। यह फोन एंड्रॉयड 13 आधारित माययूआई 5.0 पर एंट्री ले सकता है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Moto G53 5G 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी के साथ ग्लोबली लॉन्च हो सकता है।