कुछ दिन पहले ही हमने मोटो सीरीज के नए फोन मोटो जी6 प्लस के बारे में कुछ जानकारियां दी थीं। वहीं आज मोटो जी6 सीरीज के सभी फोंस की जानकारी आई है। कंपनी ने सभी फोन चीनी सर्टिफिकेशन साइट टेना पर लिस्ट किए गए हैं जहां फोन के बारे में काफी कुछ देखा जा सकता है। टेना पर फोन को एक्सटी1925—10 नाम से लिस्ट किया गया है। मॉडल नंबर देखकर आशा की जा सकती है कि यह फोन मोटो जी6 होगा। इसके साथ ही नीचे में लाइसेंस नंबर और लिस्ट की तारीख दी गई है। मोटो ई5 प्ले कंपनी की वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, 3 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च
दी गई जानकारी के अनुसार यह मोटो जी6 का डायमेंशन 154.5×72.2×8.3 एमएम है। इसके साथ ही फोन की स्क्रीन साइज भी बताया गया है। इस फोन में आपको 5.7—इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही फोन में 3,000 एमएएमच की बैटरी है। 13-एमपी सेल्फी कैमरे और 3जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम 2
फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सपोर्ट की जानकारी है। इसके साथ ही 4जी एलटीई बैंड के बारे में भी बताया गया है। लीक फोटो में आप स्पष्ट रुप से देख सकते हैं कि इसमें बेज़ल लेस डिसप्ले दिया गया है लेकिन स्क्रीन के नीचे ही मोटो का लोगो है। हालांकि पिछले पैनल में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।
फोटो में आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि रिंग शेप के अंदर डुअल कैमरा दिया गया है और पिछले पैनल में ही मोटो का लोगो है। ऐसा माना जा रहा है कि उसी पर फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। इससे पहले आई जानकारी के अनुुसार मोटो जी6 में आपको 5.7-इंच के 18:9 रेशियो वाले फुल एचडी: स्क्रीन की बात कही गई थी। खबर के अनुसार यह फोन क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर पेश किया जा सकता हैं। जहां तक रैम और रोम की बात है तो 3जीबी और 4जीबी रैम वेरियंट के साथ 32जीबी व 64जीबी की मैमोरी वेरियंट हो सकती है।