Motorola इंडियन स्मार्टफोन बाजार के लिए नई स्ट्रेटजी प्लान कर रही है। कंपनी आने वाली 20 जून को इंडिया में अपना पहला पंच-होल डिसप्ले वाला स्मार्टफोन Motorola One Vision लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी बाजार में मौजूद ब्रांड के स्मार्टफोंस की कीमतों में कटौती भी कर रही है। Motorola ने अभी अपने दो नए स्मार्टफोन Motorola One Power और Moto G6 Plus के दामों में कटौती की थी। वहीं अब कंपनी ने अपने तीन अन्य स्मार्टफोन Moto G7, Moto G7 Power और Motorola One की कीमतें भी कम कर दी है।
Motorola One
सबसे पहले मोटोरोला वन की बात करें तो यह स्मार्टफोन इंडिया में 13,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। कपंनी की ओर से अब Motorola One की कीमत में सीधे 1,000 रुपये की कटौती कर दी है। इस प्राइस कट के बाद मोटोरोला के एंडरॉयड वन वर्ज़न आधारित स्मार्टफोन को 12,999 म्पये में खरीदा जा सकता है।
Moto G7
मोटो जी7 सीरीज़ में लॉन्च इस स्मार्टफोन को भी कंपनी द्वारा 13,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अपने फैन्स के लिए मोटोरोला ने Moto G7 के दाम 1,000 रुपये कम कर दिए हैं। इस प्राइस कट के बाद Moto G7 को 12,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Moto G7 Power
मोटो जी7 सीरीज़ में लॉन्च हुए इस बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन को कंपनी ने 16,999 रुपये में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी पहले 1,000 रुपये कम कर चुकी है जिसके बाद मोटो जी7 पावर 15,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। वहीं एक बार फिर Moto G7 Power का मूल्य 1,000 रुपये कर दिया गया है और अब इस स्मार्टफोन को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Motorola के उपरोक्त सभी स्मार्टफोन पर हुए प्राइस कट की जानकारी द मोबाईल इंडियन ने अपनी रिपोर्ट में दी है। वेबसाइट का कहना है कि मोटोरोला के ये तीनों ही फोन आफलाईन रिटेल स्टोर्स पर घटी कीमतों के साथ सेल के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं कल हुए प्राइस कट की बात करें तो..
Motorola One Power
कंपनी की ओर से इसे 15,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जिसमें 1,000 रुपये की कटौती की गई थी और यह डिवाईस 14,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। वहीं अब फिर से कंपनी की ओर से इस फोन की कीमत में सीधे 2,000 रुपये कम कर दी है। इस प्राइस कट के बाद Motorola One Power को 12,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह फोन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है।
Moto G6 Plus
मोटोरोला ने अपनी जी सीरीज़ के इस स्मार्टफोन को मीड रेंज में उतारा था जिसका लॉन्च प्राइस 22,499 रुपये था। मोटो का यह फोन ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध रहता है। द मोबाईल इंडियन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर Moto G6 Plus की कीमत में भारी कटौती की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक Moto G6 Plus को रिटेल स्टोर्स पर 11,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।