मोटोरोला की मोटो जी7 सीरीज़ से जुड़े कई लीक सामने आ चुके हैं। इन लीक्स में मोटो जी7 के साथ ही मोटो जी7 प्लस की ईमेज व स्पेसिफिकेशन्स मिली है। लीक से पता चला था कि मोटो जी7 और मोटो जी7 प्लस को कंपनी द्वारा वॉटरड्रॉप नॉच पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं कल एक नए लीक मे मोटो जी7 सीरीज़ के ही अन्य स्मार्टफोन मोटो जी7 प्ले की जानकारी सामने आई है। इस लीक में मोटो जी7 प्ले के डिसप्ले डिजाईन के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है।
मोटो जी7 प्ले को अमेरिकी वेबसाइट एफसीसी पर देखा गया है। इस वेबसाइट पर मोटो जी7 का स्केच डिजाईन दिखाया गया है जिससे फोन के डिजाईन व इसकी लुक की जानकारी तो मिली ही है तथा साथ ही मोटो जी7 प्ले की स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है। मोटो जी7 प्ले मोटोरोल की इस सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन होगा। मोटो जी7 और मोटो जी7 प्लस को जहां वॉटरड्रॉप नॉच पर लॉन्च किया जाएगा वहीं मोटो जी7 प्ले में आम नॉच देखने को मिलेगी।
एफसीसी पर मोटो जी7 प्ले को एक्सटी1952 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। डिजाईन की बात करें तो मोटो जी7 प्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस दिखाए गए हैं वहीं नीचले हिस्से पर मोटोरोला का लोगो लगा हुआ है। फोन की नॉच में ही सेल्फी कैमरा, फ्लैश लाईट, स्पीकर्स और अन्य सेंसर्स मौजूद है। वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन फोन के दाएं पैनल पर दिया गया है। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर राउंड सर्किल में फ्लैश लाईट के साथ सिंगल रियर कैमरा दिया गया है।
मोटो जी7 प्ले के बैक पैनल पर कैमरा सेटअप के नीचे मोटोरोला का लोगो लगा हुआ है जो फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड हो सकता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार मोटो जी7 प्ले एंडरॉयड के सबसे नए ओएस वर्ज़न एंडरॉयड पाई पर पेश किया जाएगा जिसके साथ यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर रन करेगा। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 506 जीपीयू देखने को मिल सकता है।
लेनोवो का ट्रिपल रियर कैमरे वाला फोन ज़ेड5एस अगले महीने हो सकता है लॉन्च, मीडिया इन्वाईट हुआ लीक
मोटोरोला ने हालांकि अभी तक मोटो जी7, मोटो जी7 प्लस व मोटो जी7 प्ले के लॉन्च को लेकर कोई आॅफिशियल घोषणा नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि ये फोन दिसंबर के अंत या फिर जनवरी के शुरूआती हफ्तों में आधिकारिक तौर पर पेश कर दिए जाएंगे। लीक के अनुसार मोटो जी7 प्ले को सिल्वर ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।