Motorola ने साल की शुरूआत में ही अपनी ‘जी’ सीरीज़ के तहत Moto G73 5G पेश किया था जो यूरोपियन मार्केट में उपलब्ध हुआ था। वहीं आज कंपनी ने इस फोन की इंडिया लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। मोटो जी73 5जी 10 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। इस फोन का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया गया है जहां फोन की लॉन्च डेट के साथ ही इसकी फोटो, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है।
Moto G73 5G फोन जनवरी में यूरोप में लॉन्च हुआ था जो मीडियाटेक डिमेनसिटी 930 चिपसेट के साथ लाया गया था। गौरतलब है कि इंडिया में अभी तक कोई भी मोबाइल फोन इस प्रोसेसर पर नहीं आया है। ऐसे में मोटो जी73 5जी भारत में लॉन्च होने वाला पहला डिमेनसिटी 930 स्मार्टफोन हो सकता है। यह मोबाइल 10 मार्च को भारतीय बाजार में एंट्री ले सकता है।
Moto G73 5G Specifications
मोटो जी73 5जी के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यूरोपियन मार्केट में यह फोन 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 256जीबी स्टोरेज दी गई है जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Vivo V27e हुआ लॉन्च, इसमें मिलेगा 64MP Rear और 32MP Selfie Camera, देखें पूरी स्पेसिफिकेशन्स
फोटोग्राफी के लिए Moto G73 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोटोरोला फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Moto G73 5G फोन 13 5जी बैंड सपोर्ट करता है जो इंडियन 5जी यूजर्स के लिए बेहतर साबित होगा। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। इस मोबाइल में एनएफसी, 3.5एमएम जैक और डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स मौजूद है। उम्मीद कर सकते हैं कि इंडिया में भी मोटो जी73 5जी फोन इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ एंट्री लेगा।