लेनोवो की मालिकाना हक वाली कंपनी मोटोरोला ने आज भारतीय टेक मार्केट में अपने नए मोबाइल मोटो जी73 5जी को पेश कर दिया है। इंडिया आने से पहले कंपनी इस फोन को पिछले माह यूरोप में पेश कर चुकी है। वहीं, हैंडसेट की खासियत की बात करें तो यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 चिपसेट, 13 5G बैंड्स सपोर्ट और 5,000एमएएच बैटरी से लैस है। आइए आगे आपको इस फोन की कीमत, उपल्बधता और सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
मोटो जी73 5जी की कीमत और उपलब्धता
मोटो जी73 5जी को कंपनी ने 18,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। हालांकि, डिस्काउंट के बाद इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट सिर्फ 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा। कंपनी ने मोटो जी73 5जी को दो कलर ऑप्शन– ल्यूसेंट व्हाइट और मिडनाइट ब्लू में पेश किया है। वहीं, फोन ऑनलाइन व ऑफलाइन मार्केट के साथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 16 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
मोटो जी73 5जी की फुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
मोटो जी73 5जी के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.5-इंच एफएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दिया है जो कि 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो से सैल है। वहीं, फोन में सेल्फी शूटर के लिए फ्रंट में पंच-होल कटआउट है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि यह MediaTek Dimensity 930 चिपसेट के साथ आने वाला इंडिया का पहला हैंडसेट है। वहीं, इसमें 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
स्मार्टफोन डुअल-रियर कैमरा सेटअप स्पोर्ट के साथ आता है। इसमें F/1.8 अपर्चर के साथ 50एमपी का मुख्य कैमरा और 118-डिग्री FoV के साथ 8एमपी का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। इसमें पोर्ट्रेट और मैक्रो शॉट्स के लिए भी सपोर्ट भी दिया गया है। डिवाइस में सेल्फी के लिए F/2.4 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन एंडरॉयड 13 ओएस पर कार्य करता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 30W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसके अलावा स्मार्टफोन IP52 रेटिंग से भी लैस है जो फोन को स्प्लैश रेजिस्टेंस बनाता है। साथ ही डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 5जी एसए/एनएसए, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।