Motorola कंपनी आने वाली 10 मार्च को इंडिया में अपना नया 5जी फोन Moto G73 5G लॉन्च करने वाली है। कंपनी की ओर से बताया जा चुका है कि यह मोबाइल 13 5G Bands सपोर्ट करेगा और MediaTek Dimensity 930 चिपसेट पर लॉन्च होगा। वहीं आज मार्केट में आने से पहले ही मोटो जी73 5जी प्राइस भी लीक हो गया है। इस फोन की शुरूआती कीमत 16,999 रुपये बताई गई है।
Download your shows in seconds, stream virtually with no buffering & video chat without lag when you have Ultra-Fast True 5G with 13 5G bands. Do everything 'Ultra-Fast'. #GoUltra with #motog735G launching 10th Mar on @Flipkart & at leading retail stores. https://t.co/F2ZxXkDLeA pic.twitter.com/h2CAvDNuQ4
— Motorola India (@motorolaindia) March 6, 2023
Moto G73 5G Price
मोटो जी73 5जी फोन की कीमत दो अलग-अलग लीक में सामने आई है। गैजेटडाटा नाम के टिपस्टर ने दावा किया है कि यह मोटोरोला फोन भारत में 16,999 रुपये से लेकर 17,999 रुपये की रेंज में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं योगेश बरार नाम के अन्य टिपस्टर का कहना है कि Moto G73 5G इंडिया प्राइस 20,000 रुपये रखा जा सकता है। बहरहाल दोनों ही कीमतों को फिलहाल लीक ही माना जा रहा है और आधिकारिक जानकारी के लिए 10 मार्च का इंतजार किया जा रहा है।
Moto G73 5G Specifications
मोटो जी73 5जी फोन यूरोपियन मार्केट में पहले ही ऑफिशियल हो चुका है इसलिए इसकी स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही विदित हैं। यह मोबाइल 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। मोटोरोला इंडिया यह साफ कर चुकी है कि इस फोन में डिमेनसिटी 930 चिपसेट दिया जाएगा जो 13 5जी बैंड्स सपोर्ट कर सकेगा।
Performance like never seen before with India’s 1st phone in the segment powered by MediaTek Dimensity 930. #UltraPerformance with fastest processor in all-new #motog735G as it launches 10th Mar on @flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW & leading retail store. https://t.co/F2ZxXkDLeA pic.twitter.com/betFb19zc5
— Motorola India (@motorolaindia) March 6, 2023
फोटोग्राफी के लिए Moto G73 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोटोरोला फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Moto G73 5G में पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।