Motorola कंपनी के दो नए स्मार्टफोन बेहद जल्द मार्केट में एंट्री करने वाले हैं। ये दोनों मोबाइल Moto G53 और Moto G73 नाम के साथ लॉन्च होंगे जो सबसे पहले चीन में बिकेंगे तथा बाद में भारत में उपलब्ध होंगे। वेबसाइट द टेक आउटलुक को कंपनी की अनाउंसमेंट से पहले ही मोटो जी73 की फोटोज़, प्रोमोशनल पोस्टर और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिल गई है जिससे लॉन्च से पहले ही नए 5जी फोन की फुल डिटेल्स सामने आ गई है।
Moto G73 5G Specifications
- 6.5″ 120Hz hole display
- MediaTek Dimensity 930
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 50MP Dual Rear Camera
- 16MP Selfie Camera
- 30W 5,000mAh Battery
वेबसाइट रिपोर्ट के अनुसार यह मोटोरोला स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की लार्ज डिसप्ले पर लॉन्च होगा। यह पंच-होल स्टाईल वाली स्क्रीन होगी जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करेगी। फोटोज़ देखकर पता चला है कि डिस्प्ले के तीन किनारे बेजल लेस होंगे तथा नीचे चौड़ा चिन पार्ट दिया जाएगा। वहीं सेल्फी कैमरे से लैस होल बॉडी ऐज से दूर रखी गई है।
Moto G73 5G Phone को एंडरॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर लॉन्च किया जाएगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डिमेनसिटी 930 चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। लीक के अनुसार यह मोटो फोन 6जीबी रैम या 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा तथा मोबाइल फोन में 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकेगा।
फोटाग्राफी के लिए मोटो जी73 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक के अनुसार फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
Moto G73 5G फोन डुअल सिम सपोर्ट करेगा। सामने आई फोटोज़ से पता चला है कि यह फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस साउंड जैसे फीचर्स से लैस होगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच दिए जाने की बात सामने आई है जो 30वॉट टर्बोपावर चार्जिंग तकनीक के साथ काम करेगी। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।