चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने पिछले साल भारत में अपना Moto G8 Plus स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वहीं, अब इस डिवाइस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की है। इस कटौती के बाद डिवाइस को 12,999 रुपए हो गई है। प्राइस कट से पहले हैंडसेट 13,999 रुपए में बिक रहा था।
Moto G8 Plus की स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और नॉच यू आकार का है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 655 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दी गई है। वहीं, 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसे भी पढ़े: Motorola Edge+ गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, 23 फरवरी को हो सकता है लॉन्च
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Moto G8 Plus क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया
गया है।इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एक मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग
के लिए Moto G8 Plus 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: Motorola के बाद Nokia भी पेश करेगी मुड़ने वाला स्मार्टफोन
Moto G8 Plus डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ फोन के बैक पैनल पर जहां फिजिकल फिंरगप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Moto G8 Plus में 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।
बता दें कि Motorola ने MWC 2020 में आयोजित होने वाले इवेंट के इन्वाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि आने वाली 23 फरवरी को मोटोरोला मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेंस में हिस्सा लेते हुए अपना नया प्रोडक्ट टेक मंच पर पेश करेगी। मोटोरोला ने हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि एमडब्ल्यूसी में कंपनी कौन-सा फोन लाएगी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह एक फ्लैगशिप फोन होगा।