Moto X40 प्राइस और उपलब्धता
लेटेस्ट Moto X40 स्मार्टफोन को लेनेवो के चाइना स्टोर से प्री-बुक किया जा सकता है। मोटो एक्स 40 स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB + 128GB के साथ CNY 3,399 (करीब रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB + 256GB को CNY 3,699 (करीब रुपये) और तीसरा वेरिएंट 12GB + 256GB को CNY 3,999 (करीब रुपये) में पेश किया है। हालांकि इस फोन का चौथा वेरिएंट 12GB RAM + 512GB मॉडल को CNY 4,299 (क़रीब रुपये) की क़ीमत में पेश किया गया है।
मोटोरोला का यह स्मार्टफ़ोन स्मोकी ब्लैक और टॉर्मालिन ब्लू कलर में पेश किया गया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की बिक्री 22 दिसंबर से शुरू होगी।
Moto X40 स्पेसिफिकेशन्स
Moto X40 स्मार्टफ़ोन में 6.7-इंच का फुल-एचडी+ कर्वड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz और यह HDR10+ सपोर्ट करता है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Android 13-पर आधारित MyUI 5.0 पर रन करता है। Moto X40 स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है। यह फोन 12GB तक LPPDR5x RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।
Moto X40 स्मार्टफोन में डुअल SIM 5G स्मार्टफोन को Wi-Fi 6E और Bluetooth v5.3 सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इस फोन में एनर्जी कंजम्शन के लिए MAXE टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। इस फोन में 11-लेयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही Moto X40 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 50-मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इस फोन में 60MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Apple के लेटेस्ट iOS 16.2 अपडेट के साथ iPhone को मिला 5G सपोर्ट, यहां देखें लिस्ट और कैसे करें 5G एक्टिवेट
मोटोरोला का इस फोन में 4,600mAh की बैटरी और 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। Motorola का दावा है कि यह फोन मात्र 7 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। Moto X40 स्मार्टफोन में 15W वायरलेस चार्जिंग और 15W रिवर्स चार्जिंग दिया गया है।