पिछले साल के अंत में मोटोराला ने अपने स्टाइलिश फोन मोटो एक्स4 को भारत में लॉन्च किया था। डुअल रियर कैमरे से लेस यह फोन कॉम्पैक्ट डिजाइन में उपलब्ध है और देखने में काफी स्टाइलिश है। वहीं कंपनी अब इसके नए संस्करण की तैयारी कर रही है। खास बात यह कही जा सकती है कि नए फोन को कई खास फीचर्स से लैस किया जा सकता है। खबर है कि लेनोवो ब्रांड मोटोराला मोटो एक्स4 का नया संस्करण एक्स5 का प्रदर्शन करने वाला है। इस फोन से जुड़ी कई खास जानकारी सामने आई है।
ड्राइड लाइफ ने मोटो एक्स5 का फोटो लीक किया है जिसमें आप स्पष्ट तौर से इसे देख सकते हैं। जहां पिछले साल लॉन्च मोटो एक्स4 में साधारण 16:9 आसपेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन थी वहीं इस फोन में आपको 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाली फुल व्यू डिसप्ले देखने को मिलेगा। खबर के अनुसार कंपनी इसे 4.9—इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन के साथ लॉन्च कर सकती है। बेहद ही स्टालिश डिजाइन और चार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ आॅनर 9 लाइट, कीमत 10,999 रुपये
इसके साथ ही मोटो एक्स4 में जहां डुअल रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा था। वहीं नए मोटो एक्स5 को कपंनी चार कैमरे से लैस कर सकती है। फोन में आपको दो कैमरे रियर पैनल में और दो कैमरे फ्रंट पैनल में मिल सकते हैं। लीक तस्वीर में इसे स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। सैमसंग का सस्ता 4जी फोन गैलेक्सी आॅन7 प्राइम लॉन्च, 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी से है लैस
हालांकि इस फोन में बस इतने ही बदलाव नहीं मिलेंगे बल्कि कंपनी ने नॉच डिसप्ले से लैस कर सकती है। नॉच स्क्रीन का उपयोग अब तक सिर्फ एप्पल आईफोन 10 में देखने को मिला है। पंरतु मोटोरोला मोटो एक्स5 की तस्वीर में आप इसे स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं। मुख्य स्क्रीन के उपर दो फ्रंट कैमरे हैं और आसपस आपको स्क्रीन नजर आएगा जिस पर एक ओर नेटवर्क और वाईफाई का सिग्नल देख सकते हैं जबकि दूसरी तरफ टाइम और बैटरी है। जियो का नया धमाका : 153 रुपये में मिलेगा हर दिन 1जीबी 4जी डाटा
फोटो में फ्रंट में इस बार फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन स्क्रीन पर सफेद रंग का एक सॉफ्टवेयर बटन दिया गया है जो नेविगेशन के लिए कार्य कर सकता है। वहीं पिछले पैनल में आप डुअल कैमरे के साथ मोटो का लोगो देख सकते। हालांकि अब तक हय जानकारी नहीं है कि वह लोगो फिंगरप्रिंट स्कैनर के लिए कार्य करेगा या फिर कंपनी इसे फेसअनलॉक फीचर से लैस करेगी। अन्य फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन कंपनी इसे मोटो एक्सपी और स्मार्ट एआई से लैस कर सकती है।