मोटोरोला की आगामी स्मार्टफोन सीरीज़ को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। कंपनी इस सीरीज़ में मोटो जी7, मोटो जी7 प्ले, मोटो जी7 प्लस और मोटो जी7 पावर स्मार्टफोन लेकर आएगी। मोटो जी7 सीरीज़ आने वाली 7 फरवरी को ब्राजील में पहली बार पेश की जाएगी। मोटोरोला द्वारा ये स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने से पहले ही इनमें एक पावरफुल स्मार्टफोन को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट पर देखा गया है। इस लिस्टिंग में जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है वहीं यह बात भी साफ हो गई है मोटो जी7 सीरीज़ के फोन ग्लोबल मंच पर भी लॉन्च होंगे और इंडियन मार्केट में भी आएंगे।
टेना पर मोटोरोला के आगामी स्मार्टफोन को मोटो एक्सटी1965-6 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। टेना की यह लिस्टिंग 1 फरवरी की है जिसमें फोन की डिसप्ले डिजाईन के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी गई है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टेना पर लिस्ट हुए मोटो फोन को 6.24-इंच की फुलएचडीप्लस डिसप्ले से लैस बताया गया है। इस फोन की स्क्रीन रेज्ल्यूशन 1080 x 2270 है जिससे माना जा सकता है कि यह फोन मोटो जी7 प्लस होगा।
मोटो जी7 सीरीज़ के इस फोन को टेना पर दो रैम वेरिएंट में दिखाया गया है। एक वेरिएंट जहां 6जीबी रैम से लैस है तो वहीं दूसरे में 4जीबी रैम दी गई है। इसी तरह इस फोन में दो स्टोरेज ऑप्शन भी दिए गए हैं जिनमें 64जीबी मैमोरी तथा 128जीबी स्टोरेज शामिल है। टेना पर इस मोटो फोन को एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई से लैस बताया गया है जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करेगा।
टेना पर मोटो जी7 प्लस के फोटोग्राफी सेग्मेंट में एक कैमरा सेंसर जहां 8-मेगापिक्सल का बताया गया है तथा अन्य कैमरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का बताया गया है। टेना ने कैमरा सेग्मेंट में मेगापिक्सल के साथ यह भी स्पष्ट तौर पर लिखा है कि कैमरा सेंसर की पावर दिए गए मेगापिक्सल के अधिक होगी। सर्टिफिकेशन्स साइट पर मोटो फोन को 2,820एमएएच बैटरी से लैस बताया गया है।
4100एमएएच बैटरी और 16-एमपी सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होगा ओपो का नया फोन
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते मोटो जी7 प्लस को ब्राजील के एक स्टोर पर भी देखा गया था। जहां फोन की कीमत का खुलासा भी हुआ था। लेकिन भारत में मोटो जी7 सीरीज़ के ये फोन अलग स्पेसिफिकेशन में लॉन्च हो सकते है। मोटोरोला अपनी मोटो जी7 सीरीज़ कब तक भारतीय बाजार में लाएगी इस बारें में जानकारी मिलते ही जल्द ही पाठकों को सूचित किया जाएगा।