Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन कंपनी की Edge 20 का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। इससे पहलो मोटोरोल इस सीरीज को दो स्मार्टफोन Motorola Edge 20 और Edge 20 Fusion को लॉन्च कर चुका है। Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन पंच होल कटआउट, तीन कैमरा सेंसर वाले रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ पेश किया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया है। Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन में 144Hz AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 870 चिपसेट, 108MP ट्रिपल रियर कैमरा और 4,500mAh बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया है।
Motorola Edge 20 Pro की कीमत
Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 36,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को 3 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट की एनुअल फेस्टिवल सेल Flipkart Big Billion Days के दौरान इस फोन को 35,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह कीमत Axis और ICICI Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिल रहे ऑफर की कीमत है।
Motorola Edge 20 Pro स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन में 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसमें सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट दिया है। इस फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है जो HDR10+, 10-बिट कलर और DCI-P3 कलर स्पेस सपोर्ट करता है। Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है, जिसके साथ 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 8MP का पेरिस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा दिया है। यह टेलीफोटो कैमरा लेंस 5x ऑप्टिकल जूम और 50x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। यह भी पढ़ें : iPhone 12 और iPhone 12 mini के साथ फ़्री मिल रहे AirPods, जानें क्या है Apple का दिवाली ऑफर
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, dual-band Wi-Fi, MIMO, Bluetooth 5.2, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन को दमदार Qualcomm Snapdragon 870 SoC और Adreno 650 GPU के साथ लॉन्च किया गया है। मोटोरोला के फोन में 4,500mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Android 11 OS पर आधारित नियर स्टॉक UI पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Amazon Great Indian Festival सेल में OnePlus के स्मार्टफोन मिलेंगे 10 हजार रुपये तक सस्ते, यहां देखें डील्स