Motorola Edge 20 Pro भारत में जल्द हो सकता है। मोटोरोला ने इस महीने की शुरुआत में ऐलान किया था कि वह जल्द ही Edge 20 और Edge 20 Fusion स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। Motorola India के कंट्री हेड प्रशांत मानी ने कंफर्म किया था कि कंपनी भारत में जल्द ही Edge 20 Pro को लॉन्च करेगा। टिपस्टर Debayan Roy ने दावा किया है कि मोटोरोला भारत में Edge 20 Pro स्मार्टफोन को सिंतबर महीने के अंत में लॉन्च करेगा। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Snapdragon 870 SoC के साथ पेश किया जाएगा। इस प्रोसेसर के साथ भारत में Xiaomi Mi 11X और iQOO 7 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। माना जा रहा है कि Edge 20 को भारत में 24,999 रुपये और Edge 20 Pro को 30,000 रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है।
🚨 Exclusive 🚨 : Totally, Totally & Totally Confirmed that –
Motorola Edge 20 Pro ( SD 870 ) will launch in India on September. 😍
You can expect around the End of September.🔄 ReTweet will be Amazing ❤️🔥 pic.twitter.com/UXONIzZwab
— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) August 26, 2021
Motorola Edge 20 Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Motorola Edge 20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके बारे में ऐसा कुछ नहीं है जो सीक्रेट हो, क्योंकि ये स्मार्टफ़ोन जुलाई में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। मोटोरोला के इस स्मार्टफ़ोन में 6.67-इंच का OLED स्क्रीन दिया गया है, जिसका रेजलूशन Full HD+ और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस डिस्प्ले में पंच होल कटआउट दिया गया है जिसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
मोटोरोला के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया है जो मैक्रो शॉट भी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप जूम लेंस दिया है जो 5X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Mi NoteBook Ultra और NoteBook Pro भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन में Snapdragon 870 चिपसेट दिया है। मोटोरोला ने यूरोप में इस स्मार्टफोन को 12GB का LPDDR4x RAM और 256GB का UFS 3.1 स्टोरेज दिया है। इस स्मार्टफोन में 4,500mAh बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। मोटोरोला के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन Android 11 पर आधारित MyUX UI पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Mi Band 6 भारत में 30 स्पोर्टस मोड, बड़ी डिस्प्ले और दमदार फिटनेस फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें क्या है कीमत