Motorola ने पिछले महीने ही ग्लोब टेक मार्केट में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए ‘ऐज़ 20‘ सीरीज़ को पेश किया है। इस सीरीज़ के तहत तीन नए स्मार्टफोन पेश किए गए हैं जिन्होनें Motorola Edge 20, Motorola Edge 20 Pro और Motorola Edge 20 Lite नाम के साथ बाजार में एंट्री ली है। मोटो ऐज़ 20 सीरीज़ के ये तीनों स्मार्टफोन 108MP Camera से लैस हैं और अब मोटोरोला के इंडियन फैंस के लिए भी बड़ी खबर सामने आ रही है। कंपनी अपनी इस ताकतवर सीरीज़ को बेहद जल्द इंडिया में लॉन्च करने वाली है।
मोटोरोला इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये Moto Edge 20 सीरीज़ के लॉन्च की जानकारी दी है। कंपनी ने टीज़ करते हुए यह ऑफिशियल कर दिया है कि ऐज़ 20 सीरीज़ जल्द ही भारतीय बाजार में भी उतार दी जाएगी। मोटोरोला ने हालांकि अभी यह साफ नहीं किया है कि सीरीज़ के तहत कितने मोबाइल फोन लाए जाएंगे और किस दिन यह सीरीज़ इंडिया में लॉन्च होगी। बता दें कि Motorola Edge 20 Lite में मीडियाटेक का Dimensity 720 चिपसेट दिया गया है तथा Motorola Edge 20 और Edge 20 Pro क्वॉलकॉम Snapdragon 870 चिपसेट पर रन करते हैं।
What makes you stand out from the crowd is the definition of who you are. Take that first bold step to discover your true self. Find what sets you apart, #FindYourEdge. pic.twitter.com/Zzu7tzvaKL
— Motorola India (@motorolaindia) August 8, 2021
Motorola Edge 20 और Edge 20 Pro वेरिएंट्स व प्राइस
मोटोरोलो ऐज़ 20 को कंपनी की ओर से 8GB RAM और 128GB storage पर लॉन्च किया गया है जिसका प्राइस €499.99 यानी भारतीय करंसी अनुसार 44,000 रुपये के करीब है। इसी तरह मोटोरोला ऐज़ 20 प्रो को 12GB RAM और 256GB storage पर बाजार में उतारा गया है तथा इस फोन की कीमत €699.99 यानी 60,000 रुपये के करीब है।
motorola edge 20 ने Frosted Gray और Frosted white कलर में तथा motorola edge 20 pro ने Midnight blue, Blue Vegan Leather और Iridescent White कलर में एंट्री ली है। मोटोरोला ऐज़ 20 और मोटोरोला ऐज़ 20 प्रो के फीचर्स और फुल स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)
Motorola Edge 20 Lite की कीमत
मोटोरोला ऐज़ 20 लाइट को कंपनी ने एक ही वेरिएंट में पेश किया है जो 8GB RAM और 128GB Storage सपोर्ट करता है। यूरोपियन मार्केट में इस फोन को €349.99 में लॉन्च किया गया है और यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 30,900 रुपये के करीब है। विदेशी बाजार में इस मोटोरोला फोन को Electric Graphite और Lagoon Green कलर में अगस्त महीने से खरीदा जा सकेगा। मोटोरोला ऐज़ 20 लाइट की डिटेल्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)