Motorola Edge 30 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। यह मोटोरोला के फ्लैगशिप Edge 30 सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है। कंपनी इससे पहले Edge 30 Pro को लॉन्च कर चुकी है। अपकमिंग Moto Edge 30 स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है। मोटोरोला के इस फोन को TDRA डेटाबेस, Wi-Fi Alliance, EEC, और Geekbench जैसी वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है। अब मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को NBTC के डेटाबेस में देखा गया है। इस लिस्टिंग के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जल्द ही लॉन्च हो सकता है।
Motorola Edge 30 NBTC लिस्टिंग
Motorola का नया स्मार्टफोन NBTC की लिस्टिंग में मॉडल नंबर XT2203-1 के साथ लिस्ट किया गया है। यह पहले से कंफर्म है कि मोटोरोला का यह फोन Motorola Edge 30 के नाम से एंट्री करेगा। इसके साथ ही डेटाबेस की रिपोर्ट से कंफर्म होता है कि फोन की मैनुफैक्चरिंग अमेरिका में हो रही है, जो GSM, WCDMA LTE, और NR नेटवर्क सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही यह भी कंफर्म है कि यह 5G सपोर्ट के साथ आएगा। फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है।
Motorola Edge 30 स्पेसिफिकेशन्स (एक्सपेक्टेड)
Geekbench लिस्टिंग की माने तो Edge 30 स्मार्टफोन Snapdragon 778G Plus 5G चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। क्वालकॉम का यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर का प्राइम कोर 2.5GHz (Cortex-A78) और तीन Gold Cortex-A78 कोर को 2.2GHz पर क्लॉक किया गया है। प्रोसेसर के चार Silver cores (Cortex-A55) को 1.8GHz पर क्लॉक किया गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Android 12 पर रन करेगा। फोन में 8GB तक का रैम दिया जाएगा।
मोटोरोला का अपकमिंग Edge 30 स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए Motorola Edge 20 स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा, जिसे भारत में अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था। मोटोरोला का अपकमिंग Edge 20 स्मार्टफोन को Snapdragon 778 चिपसेट के साथ 8GB LPDDR4X की रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 6.7-इंच Full HD+ POLED स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है।
मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। यह कैमरा लेंस Samsung ISOCELL GM2 हो सकता है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 16MP अल्ट्रा वाइड और मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 3x जूम वाला 8MP टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। मोटोरोला के फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह फोन 4,000mAh बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें : OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन के इंडिया वेरिएंट का कलर, स्टोरेज और रैम की जानकारी हुई लीक, लॉन्च से पहले जानें क्या होंगी खूबियां
Motorola Edge 20 स्मार्टफोन को भारत में 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह फोन अब 25,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। मोटोरोला Edge 30 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी Moto G52 और Moto E32 को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह भी पढ़ें : Vivo X Note स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन, जानें क्या होंगी खूबियां