Motorola Edge 40 Pro
मोटोरोला ऐज़ 40 प्रो को गीकबेंच पर फोन के नाम के साथ ही लिस्ट किया गया है। यह सर्टिफिकेशन कल यानी 14 फरवरी का है जहां इसे सिंगल-कोर में 1480 और मल्टी-कोर में 4889 स्कोर प्राप्त हुआ है। सामने आई डिटेल्स पर नज़र डालें तो फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है। गीकबेंच पर यह फोन 12जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट हुआ है जिसके साथ एंडरॉयड 13 ओएस दिया गया है।

Moto X40
जैसा कि हमने उपर ही बताया मोटोरोला ऐज 40 प्रो चीन में लॉन्च हुए मोटो एक्स40 का ही रिब्रांडिड वर्ज़न हो सकता है। ऐसे में इन दोनों मोबाइल्स की स्पेसिफिकेशन्स भी एक जैसी ही हो सकती है। एक्स40 की बात करें तो चीन में यह स्मार्टफोन भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है जो 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की स्टोेरेज सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: सिर्फ 8 मिनट में होगी बैटरी फुल! 240W चार्जिंग की ताकत वाला Realme GT3 28 फरवरी को होगा लॉन्च
Moto X40 में कर्व्ड डिजाईन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो 165हर्ट्ज़ के हाई रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस मोटोरोला स्मार्टफोन को 125वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है जिसके साथ 15वॉट वायरलेस चार्जिंग तथा 15वॉट रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है। पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल 4,600एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए मोटो एक्स40 को 60 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से लैस किया गया है। वहीं बैक पैनल पर मौजूद ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल ओआईएस प्राइमरी लेंस, 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मौजूद है। बता दें कि गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन को खास 11 लेयर कूलिंग सिस्टम से लैस किया गया है।