60MP Selfie Camera वाला Motorola फोन सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, लेकर आएगा तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स

MOTO X40
Highlights
  • Motorola Edge 40 Pro गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है।
  • यह फोन 12GB RAM और Snapdragon 8 Gen 2 सपोर्ट करता है।
  • मोटो ऐज़ 40 प्रो में 60MP Selfie Camera देखने को मिल सकता है।

मोटोरोला कंपनी अपनी ‘ऐज़’ सीरीज़ में नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन जोड़ने की तैयारी कर रही है। यह मोबाइल फोन Motorola Edge 40 Pro नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा जो चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। इस सर्टिफिकेशन में फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठ गया है। मोटो ऐज़ 40 प्रो स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुके Motorola X40 का ही ग्लोबल वर्ज़न बताया जा रहा है जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Show Full Article

Motorola Edge 40 Pro

मोटोरोला ऐज़ 40 प्रो को गीकबेंच पर फोन के नाम के साथ ही लिस्ट किया गया है। यह सर्टिफिकेशन कल यानी 14 फरवरी का है जहां इसे सिंगल-कोर में 1480 और मल्टी-कोर में 4889 स्कोर प्राप्त हुआ है। सामने आई डिटेल्स पर नज़र डालें तो फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है। गीकबेंच पर यह फोन 12जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट हुआ है जिसके साथ एंडरॉयड 13 ओएस दिया गया है।

Motorola Edge 40 Pro Geekbench
Motorola Edge 40 Pro Geekbench

Moto X40

  • 6.7″ 165Hz Display
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen2
  • 60MP Selfie Camera
  • 50MP+50MP+12MP Rear Camera
  • 125W 4,600mAh Battery
  • जैसा कि हमने उपर ही बताया मोटोरोला ऐज 40 प्रो चीन में लॉन्च हुए मोटो एक्स40 का ही रिब्रांडिड वर्ज़न हो सकता है। ऐसे में इन दोनों मोबाइल्स की स्पेसिफिकेशन्स भी एक जैसी ही हो सकती है। एक्स40 की बात करें तो चीन में यह स्मार्टफोन भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है जो 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की स्टोेरेज सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: सिर्फ 8 मिनट में होगी बैटरी फुल! 240W चार्जिंग की ताकत वाला Realme GT3 28 फरवरी को होगा लॉन्च

    Moto X40 में कर्व्ड डिजाईन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो 165हर्ट्ज़ के हाई रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस मोटोरोला स्मार्टफोन को 125वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है जिसके साथ 15वॉट वायरलेस चार्जिंग तथा 15वॉट रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है। पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल 4,600एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

    Moto X40

    फोटोग्राफी के लिए मोटो एक्स40 को 60 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से लैस किया गया है। वहीं बैक पैनल पर मौजूद ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल ओआईएस प्राइमरी लेंस, 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मौजूद है। बता दें कि गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन को खास 11 लेयर कूलिंग सिस्टम से लैस किया गया है।

    Key Specs

    Motorola Edge 40 Pro 5G
    Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 | 12 GBProcessor
    6.67 inches (16.94 cm) Display
    50 MP + 50 MP + 12 MPRear camera
    60 MPSelfie camera
    4600 mAh Battery
    See Full Specs

    Best Competitors

    See All Competitors
    Motorola Edge 40 Pro 5G Price, Launch Date
    Expected Price:Rs. 80,930
    Release Date:21-Jun-2023 (Expected)
    Variant:12 GB RAM / 256 GB internal storage
    Phone Status:Upcoming Phone

    LEAVE A REPLY