ऐसा लग रहा है कि मोटोरोला जल्द ही Motorola Edge S मिड-रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन का ग्लोबल वेरिएंट लॉन्च कर सकता है। इस फोन को Motorola G100 नाम के साथ पेश किया जा सकता है जो कि कोडनेम Nio के साथ बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस अपकमिंग फोन को मोटोरोला एज एस के ग्लोबल वेरिएंट के रूप में पेश किए जाने की संभावना है। याद दिला दें कि पिछले महीने मोटोरोला ने चीन में एज एस स्मार्टफोन को पेश किया था जो कि स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट, 90 हर्ट्ज डिस्प्ले, और क्वाड-रियर कैमरा सेटअप के साथ आया था। वहीं, अब गीकबेंच लिस्टिंग से मोटोरोला जी 100 के कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारी सामने आई जो इस ओर इशारा कर रहा है कि यह एज एस का वेरिएंट है।
Motorola G100 की स्पेसिफिकेशन्स
गीकबेंच पर सामने आई जानकारी के अनुसार Motorola G100 में Snapdragon 870 चिपसेट और 8GB की रैम के साथ एंडरॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। इन स्पेसिफिकेशन्स से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन Motorola Edge S डिवाइस का ग्लोबल वेरिएंट होगा क्योंकि इस प्रोसेसर और 8जीबी तक की रैम के साथ फोन चीन में पेश किया गया था। इसे भी पढ़ें: लो बजट में Motorola ने चला नया दांव, महज 7,499 रुपए में लॉन्च किया 5,000एमएएच बैटरी वाला Moto E7 Power
इसके अलावा गीकबेंच पर Motorola G100 को सिंगल-कोर टेस्ट में 957 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 2815 प्वाइंट मिले हैं। टिप्सटर Evan Blass का भी कहना है कि Motorola Edge S को कंपनी द्वारा ग्लोबली G100 के नाम के साथ पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Motorola ने चला बड़ा दांव, लॉन्च किए लो बजट वाले Moto G10 और G30 स्मार्टफोन
अगर मोटोरोला जी 100 कंपनी के मोटो एज एस का ग्लोबल वेरिएंट है तो दोनों ही फोन की ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स एक जैसी ही होंगी। इसका मतलब है कि मोटोरोला G100 के स्पेसिफिकेशन में FHD + रिजोल्यूशन और HDR10 सपोर्ट के साथ 6.7-इंच का 90Hz डिसप्ले शामिल होगा। यह 5G सपोर्ट और प्राइमरी 64-मेगापिक्सल सेंसर के साथ क्वाड-रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन में 20W फास्ट चार्जिंग, हेडफोन जैक और IP52 स्प्लैश-प्रतिरोध रेटिंग के लिए 5,000mAh की बैटरी भी होगी।
कीमत
चीन में मोटोरोला एज एस के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,500 रुपये) है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि मोटो जी 100 की कीमत भारत में इसी के आसपास होगी। इस डिवाइस के बारे में और जानने के लिए 91mobiles पर बने रहें।