पिछले माह मोटोरोला मोटो एक्स (2017) के बारे में कई जानकारियां आई थी। वहीं अब मोटोरोला के एक और फोन का खुलासा हुआ है। हालांकि अब तक यह कहा जा रहा था कि मोटोरोला मोटो सी स्मार्टफोन को पेश कर सकती है लेकिन आज मोटो जी5 प्लस के बारे में कई जानकारियां आई हैं। यह पिछले साल कंपनी द्वारा लॉन्च मोटो जी4 प्लस का ही अपग्रेड संस्करण होगा।
रोमानिया में किसी व्यक्ति द्वारा मोटो जी5 प्लस का प्रोटोटाइप सेल के लिए पेश किया गया है। इस आॅनलाइन सेल में फोन के लाइव पिक्चर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही फोन के स्पेसिफिकेशन भी देखे जा सकते हैं।
विराट कोहली बने जियोनी के ब्रांड ऐम्बेसडर
जानकारी के मुताबिक मोटो जी5 प्लस को कंपनी मार्च में पेश कर सकती है। हालांकि माना जा रहा है कि मोबाइल वर्ल्ड काग्रेंस 2017 में इसका प्रदर्शन किया जा सकता है। लिस्ट किए गए फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 4जीबी रैम मैमोरी है। इसके साथ ही 32जीबी की इंटरनल मैमोरी और 3,080 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर आधारित है और फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। मोटोराला मोटो जी5 प्लस को एक्सटी1685 मॉडल नाम से लिस्ट कियाा गया है।