Motorola भारतीय बाजार में अपनी ‘ई सीरीज़’ का नया स्मार्टफोन Moto E40 लॉन्च करने वाली है यह जानकारी तो कल ही सामने आ गई थी, लेकिन आज कंपनी ने इस नए मोबाइल फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। मोटोरोला ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि Moto E40 स्मार्टफोन आने वाली 12 अक्टूबर को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस दिन फोन के प्राइस की घोषणा कर दी जाएगी और मोटो ई40 भारत में शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Moto E40 India Launch
मोटोरोला इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए बताया है कि कंपनी का नया स्मार्टफोन Moto E40 आने वाली 12 अक्टूबर को भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। अपने ट्वीट में लॉन्च डेट की जानकारी देते हुए कंपनी ने मोटो ई40 की फोटो को भी शेयर कर दिया है। वहीं दूसरी ओर इस मोटोरोला फोन का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाईव कर दिया गया है जहां फोन के डिजाईन समेत इसकी स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।
Hit play on immersive entertainment with the #PerfectEntertainer. Get ready to meet our latest show-stopping smartphone, #motoe40. Launching 12th Oct on @Flipkart! https://t.co/43A9P2TpEC pic.twitter.com/1ymodYo0VD
— Motorola India (@motorolaindia) October 7, 2021
Moto E40 की स्पेसिफिकेशन्स
Moto E40 को पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। स्क्रीन साईज़ की जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन कंपनी ने यह खुलासा कर दिया है कि मोटो ई40 स्मार्टफोन की डिसप्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फोन के फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के तीन किनारे जहां बेजल लेस दिए गए हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। सेल्फी कैमरे से लैस होल डिसप्ले के उपरी ओर ठीक बीच में दिया गया है।
Motorola Moto E40 को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ UNISOC T700 चिपसेट पर रन करेगा। प्रोडक्ट पेज पर इस मोटोरोला मोबाइल को 4 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है जो LPDDR4x RAM है। वहीं इसके साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज फोन में देखने को मिलेगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकेगा। यह भी पढ़ें : Realme GT Neo 2 5G फोन 13 अक्टूबर को हो रहा है इंडिया में लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स के दम देगा Samsung को टक्कर
फोटोग्राफी के लिए मोटो ई40 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल रहेगा। फोन में दो अन्य रियर सेंसर कौन से होंगे यह अभी पुख्ता नहीं हो पाया है लेकिन लीक की मानें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto E40 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात भी लीक में सामने आई है।
Moto E40 के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट दिया जाएगा जिसके साथ यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी जाएगी। इस मोटोरोला फोन को कंपनी आईपी52 रेटिंग के साथ पेश करेगी जिसके साथ साईड पैनल पर गूगल असिस्टेंट बटन भी मौजूद रहेगा। इंडियन मार्केट में मोटोरोला मोटो ई40 Pink Clay और Carbon Gray कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।