Motorola ने कल ही ग्लोबल मार्केट में अपनी मोटो ‘ई’ सीरीज़ के तहत कम कीमत वाला Moto E20 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो 6.5 इंच मैक्स विज़न डिसप्ले और 4000एमएएच बैटरी के साथ 13एमपी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। पश्चिमी देशों में उतारे गए इस फोन के बाद आज कंपनी की इसी सीरीज़ का एक और नया मोबाइल फोन सामने आया है। एक नए मोटोरोला फोन Moto E40 को बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट किया गया है जहां इसी कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।
Motorola Moto E40
मोटो ई40 को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग कल यानी 15 सितंबर की है जहां फोन को Motorola Moto E40 नाम के साथ ही सर्टिफाइड किया गया है। इस लिस्टिंग ने यह साफ कर दिया है कि मोटोरोला जल्द ही मोटो ई40 को बाजार में उतारेगी। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो मोटो ई40 को सिंगल-कोर में 352 और मल्टी-कोर में 1352 स्कोर प्राप्त हुआ है।
Moto E40 को गीकबेंच पर एंडरॉयड 11 ओएस से लैस बताया गया है जिसके साथ 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर और Unisoc चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। गीकबेंच पर यह मोटोरोला फोन 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट हुआ है। वहीं बताया जा रहा है कि मोटोरोला मोटो ई40 में 5,000एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यह भी पढ़ें : 20MP सेल्फी कैमरा और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 11 Lite 5G NE, जानें क्या है प्राइस
Moto E20
कल ही लॉन्च हुए मोटोरोला मोटो ई20 की बात करें तो इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 11 ‘गो’ एडिशन पर लॉन्च किया गया है जो Unisoc T606 चिपसेट पर रन करता है। ग्लोबल मार्केट में इस मोटोरोला फोन ने 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज पर एंट्री ली है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 13मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए Motorola Moto E20 में 10वॉट वाला 4000एमएएच की बैटरी दी गई है।