Motorola की ‘ई’ सीरीज़ का एक नया नया स्मार्टफोन Moto E40 कुछ दिनों पहले ही सामने आया था। यह मोबाइल फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आने के साथ ही मोटो ई40 की मौजूदगी की भी पुष्टि हो गई थी। वहीं अब तकरीबन एक महीना बीत जाने के बाद मोटोरोला मोटो ई40 फिर से खबरों में छाया है। लॉन्च से पहले ही Motorola Moto E40 की फोटोज़ इंटरनेट पर वायरल हो गई है।
Moto E40 की फोटोज़ को प्रसिद्ध टिपस्टर ईवी लीक्स ने शेयर किया है। इस टिपस्टर ने फोन की फोटोज़ को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए फोन के डिजाईन का खुलासा कर दिया है। इस फोटोज़ में मोटो ई40 की लुक और डिजाईन की जानकारी मिलने के साथ ही इसके कैमरा सेटअप का भी खुलासा किया गया है। यह खुलासा हो गया है कि Motorola द्वारा लॉन्च किया जाने वाला Moto E40 स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सपोर्ट करेगा।
Moto E40 की लुक
मोटो ई40 के डिजाईन की बात करें तो यह स्मार्टफोन पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन के फ्रंट पैनल पर बड़ी डिसप्ले दी गई है जो दोनों साईड्स के बेजल लेस है लेकिन स्क्रीन के नीचले हिस्से पर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। डिसप्ले के उपरी हिस्से पर भी हल्के बेजल्स नज़र आ रहे हैं। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस होल मौजूद है। Moto E40 का यह पंच-होल फोन बॉडी से थोड़ा दूर प्लेस किया गया है जिसके चारों ओर स्क्रीन लाईट मौजूद है।
Motorola Moto E40 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर राउंड ऐज़ेज वाली आयाताकार शेप में दिया गया है। इस सेटअप में तीनों सेंसर साईड में वर्टिकल शेप में लगे हुए हैं। सेंसर्स के दूसरी ओर एलईडी लाईट दी गई है जिसके साथ में ही 48MP Quad Pixel लिखा गया है। फोन के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड Motorola का लोगो लगा है। फोन के दाएं पैनल पर तीन फिजिकल बटन दिए गए हैं जिनमें वॉल्यूम रॉकर, पावर बटन और गूगल असिस्टेंट बटन शामिल होने की उम्मीद है।
Moto E40 की स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला मोटो ई40 की स्पेसिफिकेशन्स हालांकि अभी भी पर्दे में है लेकिन बीते माह की गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च होगा जिसमें 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर और Unisoc चिपसेट दिया जाएगा। गीकबेंच पर यह मोटोरोला फोन 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट हुआ था जिसके साथ ही पावर बैकअप के लिए 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की भी पुष्टि हुई थी। बता दें कि Motorola Moto E40 को सिंगल-कोर में 352 और मल्टी-कोर में 1352 बेंचमार्क स्कोर प्राप्त हुआ है।