Motorola के आगामी स्मार्टफोन Moto E40 की फोटोज़ दो दिन पहले ही सामने आई थी जिनमें फोन की लुक और डिजाईन की जानकारी मिली थी। वहीं अब यह नया मोटोरोला फोन स्पेसिफिकेशन्स, ईमेज व कीमत के साथ रिटेलर साइट पर लिस्ट हो गया है। कंपनी ने हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर मोटो ई40 पर से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन लॉन्च से पहले ही फुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ Moto E40 Price का खुलासा हो गया है। यह मोबाइल फोन 779 Lei यानी तकरीबन 13,600 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Moto E40 Price
Motorola Moto E40 को दरअसल रोमानिया की एक रिटेलर साइट पर स्पॉट किया गया है। इस वेबसाइट पर मोटोरोला फोन को 779 Lei प्राइस टैग के साथ लिस्ट किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 13,614 रुपये के करीब है। वेबसाइट पर मोटो ई40 को दो कलर वेरिएंट्स में दिखाया गया है जिनमें Gold और Gray शामिल है। इस लिस्टिंग के बाद माना जा रहा है कि मोटोरोला जल्द ही इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली है जिसके बाद Moto E40 भारतीय बाजार में भी एंट्री लेगा।
Moto E40 specifications
वेबसाइट लिस्टिंग में पता चला है कि यह मोटोरोला फोन 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन की स्क्रीन आईपीएस पैनल पर बनी होगी जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। मोटोरोला मोटो ई40 का डायमेंशन इस रिटेलर साइट पर 168.08 x 75.64 x 9.14एमएम बताया गया है तथा फोन का वज़न 198 ग्राम है। यह भी पढ़ें : 50MP Camera और 5000mAh Battery के साथ आ रहा है Moto G31 स्मार्टफोन, 15 हजार के करीब होगा Price
Motorola Moto E40 एंडरॉयड 11 के साथ मार्केट में आएगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए Unisoc T700 चिपसेट दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। लिस्टिंग में हालांकि किसी भी चिपसेट की जानकारी नहीं दी गई है परंतु वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट है जिसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो मोटोरोला मोटो ई40 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto E40 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें : Tecno लेकर आया दो नए Mobile Phone Camon 18 और Camon 18P, स्पेसिफिकेशन्स हैं शानदार
Moto E40 रिटेलर वेबसाइट पर डुअल सिम सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है जिसमें 3.5एमएम जैक के साथ बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोटोरोला फोन 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ ही दिनों में यह फोन ऑफिशियली लॉन्च हो जाएगा।