Motorola को लेकर कुछ समय पहले हमने एक खबर की थी जिसमें बताया गया था कि कंपनी एक सस्ते स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसमें Moto E6 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। अपनी रिपार्ट में हमने इस फोन के नाम के साथ ही इसकी फोटो को भी शेयर किया था। वहीं अब Motorola का एक स्मार्टफोन अमेरिकी वेबसाइट एफसीसी पर देखा गया है जहां फोन से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। एफसीसी पर लिस्ट इस फोन का नाम Moto E6 ही बताया गया है।
Motorola के इस स्मार्टफोन को फेडरल कम्यूनिकेशन्स कमीशन पर XT2025 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है जिसे Moto E6 माना जा रहा है। लिस्टिंग से पता चल गया है कि मोटोरोला यह डिवाईस एक सस्ता स्मार्टफोन होगा जो एंट्री लेवर स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। एफसीसी लिस्टिंग के अनुसार आगामी Motorola फोन 73 x 153 x 163एमएम डायमेंशन पर लॉन्च किया जाएगा जिसका डिसप्ले साईज़ 6-इंच से कम ही रहेगा।
वहीं अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो एफसीसी के अनुसार कथित Moto E6 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। इन वेरिएंट्स में 2जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज तथा 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी देखने को मिल सकती है। लिस्टिंग के अनुसार यह स्मार्टफोन 2.4गीगाहर्ट्ज़ का सिंगल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट करेगा। इस फोन में डुअल सिम दी जाएगी तथा साथ ही पावर बैकअप के लिए 10वॉट चार्जिंग वाली 3,000एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी।
Moto E6
Motorola ई सीरीज़ के इस आगामी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार इस फोन को 720 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.45-इंच की डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक में हालांकि यह पुख्ता नहीं हो पाया है कि Moto E6 में किस तरह की नॉच दी जाएगी। लीक के मुताबिक Moto E6 एंडरॉयड के मौजूद सबसे नए ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर लॉन्च किया जा जाएगा।
Moto E6 को लेकर सामने आए एक ट्वीट के मुताबिक यह फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि यह चिपसेट क्वालकॉम का पुराना चिपसेट है, ऐसे में इस बात को भी नजरअदांज नहीं किया जा सकता है कि मोटो ई6 यदि सच में स्नैपड्रैगन 430 पर लॉन्च होता है तो यह एक लो बजट स्मार्टफोन होगा। वहीं सामने आई स्पेसिफिकेशन्स में यह भी कहा गया है कि Moto E6 में 2जीबी की रैम मैमोरी दी जा सकती है। यह भी पढ़ें : 4 जुलाई को इंडिया आ रहा है Xiaomi का सस्ता फोन Redmi 7A, क्या फिर बनेगा नया रिकॉर्ड ?
लीक के मुताबिक Moto E6 को कंपनी द्वारा दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। इसमें एक वेरिएंट जहां 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा वहीं दूसरे वेरिएंट में 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Moto E6 में 13-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा बताया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।