Motorola के अपकमिंग Moto G 5G (2022) स्मार्टफोन के CAD रेंडर सामने आए हैं। पॉपुलर टिपस्टर ऑनलीक्स के हवाले से ये रेंडर सबसे पहले Prepp.in ने पब्लिश किए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो मोटोरोला इन दिनों नए मिड रेंज स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन का कोड नेम “Austin” बताया जा रहा है। नए लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Austin कोडनेम वाला स्मार्टफोन मार्केट में Moto G 5G (2022) के नाम से पेश किया जा सकता है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए Moto G 5G स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा। पिछले साल मोटोरोला ने यह फोन Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था।
Moto G 5G (2022) डिजाइन
लीक रिपोर्ट्स की माने तो मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन का मॉडल नंबर XT2213 है, जो Moto G 5G (2022) नाम से मार्केट में एंट्री कर सकता है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 165.4 x 75.8 x 9.3mm साइज का होगा। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि मोटोरोला के इस फोन के डिस्प्ले का साइज 6.6-इंच होगा।
रेंडर्स की बात करें तो Moto G 5G (2022) स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें थिक चिन दी जाएगी। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल में मोटोरोला का लोगो भी दिया जाएगा। इस फोन के टॉप ऐज में माइक्रोफोन भी दिया जाएगा। फोन के दाएं ओर वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिए जाएंगे। इस फोन में साइड माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।
Moto G 5G (2022) स्मार्टफोन के बॉटम में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन के बॉटम में माइक्रोफोन, यूएसबी पोर्ट सी और स्पीकर ग्रिल दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन के बाएं फ्रेम में सिम कार्ड स्लॉट भी दिया जाएगा।
Moto G 5G (2022) स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
Moto G 5G (2022) स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.6-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की डिस्प्ले का रेजलूशन HD+ है। इसके साथ ही फोन में MediaTek चिप और 4GB की रैम दी जाएगी। यह भी पढ़ें : Oppo A76 और Oppo A96 स्मार्टफोन Snapdragon 680 प्रोसेसर और दमदार कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फ़ोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। यह कैमरा S5KN1SQ03 सेंसर होगा। इसके साथ ही फोन में 2-मेगापिक्सल मैक्रो स्नाइपर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13-मेगापिक्सल (Hi-1336) फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जाएगा। इस फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स फ़िलहाल सामने नहीं आई हैं। यह भी पढ़ें : OnePlus 10R स्मार्टफोन की भारत में शुरू हुई टेस्टिंग, Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ जल्द होगा लॉन्च