Motorola कंपनी लगता है साल के आखिरी क्वॉटर में टेक मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए पूरी ताकत का झोक देना चाहती है। बीते हफ्तों में मोटोरोला के कई मोबाइल फोन सामने आ चुके हैं और कई स्मार्टफोन आने वाले दिनों में लॉन्च किए जाने वाले हैं। इसी कड़ी में मोटोरोला ने अंर्तराष्ट्रीय बाजार में एक नया लो बजट वाला सस्ता स्मार्टफोन Moto G Pure लॉन्च किया है जो उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो नए मोबाइल के लिए अधिक पैसा नहीं चुकाना चाहते हैं।
Moto G Pure
मोटोरोला मोटो जी प्योर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ मैक्स विज़न डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन आईपीएस टीएफटी एलसीडी डिसप्ले पर बनी है जो 269पीपीआई सपोर्ट करती है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81 प्रतिशत का है।
Moto G Pure को एंडरॉयड 11 पर पेश किया गया है जो माययूक्स पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए नए मोटोरोला फोन में मीडियाटेक हीलियो जी25 चिपसेट मौजूद है। यह Motorola फोन 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : सस्ता Moto E40 स्मार्टफोन 48MP कैमरा, 4GB RAM और 5000mAh बैटरी के साथ 12 अक्टूबर को होगा इंडिया में लॉन्च
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर भी मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोटोरोला फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Oppo A54s स्मार्टफ़ोन के लॉन्च से पहले क़ीमत, रैम, स्टोरेज और कलर वेरिएंट्स हुए लीक
Moto G Pure डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए यह फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए मोटो जी प्योर में 10वॉट चार्जिंग फीचर वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 2 दिन का नॉनस्टॉप बैकअप देने में सक्षम है।
Motorola Moto G Pure को प्लास्टिक बॉडी पर लॉन्च किया गया है जिसका डायमेंशन 167.36 x 75.63 x 8.75mm और वज़न 188ग्राम है। यह फोन आईपी52 रेटिंग के साथ आया है जो इसके पानी से बचाता है। मोटो जी प्योर ने इंटरनेशन मार्केट में Deep Indigo कलर में एंट्री ली है। वहीं कीमत की बात करें तो यह मोटोरोला फोन $160 में लॉन्च हुआ है जो भारतीय करंसी अनुसार 11,900 रुपये के करीब है।