Motorola जल्द ही मार्केट में नया बजट स्मार्टफोन Moto G Pure लॉन्च करने जा रहा है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को पिछले महीने FCC, Wi-Fi Alliance TUV, और REL Canada सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। इन सर्टिफिकेशन्स में मोटोरोला के Moto G Pure स्मार्टफोन की कई डिटेल जैसे- बैटरी कैपेसिटी, सॉफ्टवेयर इंफॉर्मेंश और मॉडल नंबर लीक हो गई है। Moto G Pure स्मार्टफोन को हाल में ही Geekbench पर स्पॉट किया गया है। Geekbench की लिस्टिंग में मोटोराला के स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई है। Geekbench बेंचमार्के लिस्टिंग से पता चलता है कि Moto G Pure स्मार्टफोन मीडियाटेक के Helio G25 SoC के साथ पेश किया जाएगा।
Motorola Moto G Pure में होगा Helio G25 SoC
Motorola G Pure स्मार्टफ़ोन ने गीकबेंच में सिंगल और मल्टीकोर टेस्ट में क्रमश: 135 और 501 पॉइन्ट्स का स्कोर बनाया है। Moto G Pure स्मार्टफोन को 2GHz स्पीड वाले मीडियाटेक के Helio G25 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। मोटोरोला के इस फोन में 3GB की RAM और Android 11 के साथ पेश किया जाएगा। मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन की दूसरी स्पेसिफिकेशन्स जैसे कैमरा कॉन्फ्रीगेशन, डिस्प्ले साइज और डिजाइन अभी भी पर्दे में हैं। Moto G Pure स्मार्टफोन को पहले ही TUV सर्टिफिकेशन मिल चुका है।
TUV लिस्टिंग से पत चलता है कि Moto G Pure स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी होगी। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही मोटोरोला का यह फ़ोन मॉडल नंबर XT2163-4 के साथ REL Canada सर्टिफिकेशन में लिस्ट हो चुका है। Wi-Fi Alliance सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि मोटोरोला का यह फोन Android 11 पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : रियलमी ने किया कंफर्म, धांसू स्पेसिफिकेशन्स के साथ जल्द लॉन्च होगा Realme GT Neo2
मोरोटोराल का अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G Pure कब लॉन्च होगा इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। मोटोरोला का यह फोन मीडियाटेक के Helio G25 SoC और 3GB की RAM के साथ पेश किया जाएगा। मोटोरोला के अपकमिंग Moto G Pure स्मार्टफोन को लेकर फिलहाल इतनी ही जानकारी सामने आई है। यह भी पढ़ें : Red Magic 6S Pro गेमिंग फोन को 6 सितंबर को 500Hz AirTriggers और पावर बैंक के साथ होगा लॉन्च
लेटेस्ट वीडियो : Reddi 10 Prime गेमिंग और बैटरी टेस्ट