Motorola इस साल अपने Moto G Stylus को लॉन्च किया था। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी Moto G Stylus 2021 स्मार्टफोन जल्द ही पेश कर सकती है। लॉन्च से पहले फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। फोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी Evan Blass द्वारा लीक की गई है। टिप्सटर के अनुसार, नेक्सट जनरेशन जी स्टायलस अपने पिछले वर्ज़न की तुलना में बड़ा होगा। उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन को अगले साल लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Evan Blass द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार Motorola Moto G Stylus 2021 का मॉडल नंबर XT2115 है। इसके अलावा फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर को पिछले हिस्से से हटाकर साइड में प्लेस किया जा सकता है। वहीं, इस अपकमिंग फोन में NFC सपोर्ट नहीं होगा और यह फोन एंडरॉयड 10 पर कार्य करेगा। इसे भी पढ़ें: Motorola का सस्ता स्मार्टफोन Moto E7 शॉपिंग साइट पर हुआ लिस्ट, कम कीमत में मिलेगी बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स
लीक के अनुसार मोटोरोला जी स्टायलस 2021 फोन में अपने पिछले वर्ज़न की तरह ही 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस होगा। इसके अलावा फोन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि फोन के लॉन्च नजदीक आने तक डिवाइस को और भी खबर सामने आएगी।
Moto G Stylus के नए वर्ज़न में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा, 8 मेगापिक्सल का अल्टा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा होल-पंच डिस्प्ले स्टाइल के साथ दिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: OPPO A15 इंडिया में लॉन्च, इस सस्ते फोन में है 4230एमएएच बैटरी, 13एमपी कैमरा और 3जीबी रैम
इसके अलावा मोटो जी स्टाइलस को कंपनी ने पंच-होल डिजाईन पर पेश किया था जो 1080 x 2300 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। Motorola ने इस फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न एंडरॉयड 10 पर पेश किया है जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करता है। Moto G Stylus को 4 जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Moto G Stylus ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 16 मेगापिक्सल का एक्शन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर बैकअप के लिए 10वॉट रैपिड चार्ज वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। Moto G Stylus में मौजूद स्टाइलस पेन को नीचली दाईं ओर से निकाला जा सकता है।