Motorola ने कुछ दिनों पहले ही टेक मंच पर अपनी ‘जी सीरीज़’ को बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन Moto G10 और Moto G30 लॉन्च किए थे। ये दोनों ही फोन यूरोपियन मार्केट में उतारे गए थे जिन्हें लेकर चर्चा है कि मोटोरोला इसी महीने में इन्हें भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर देगी। वहीं दूसरी ओर मोटो जी10 के इंडिया लॉन्च से पहले अब कंपनी का एक और नया स्मार्टफोन Moto G10 Power भी सामने आ गया है जिसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है।
Moto G10 Power को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर मोटोरोला मोटो जी10 पावर नाम के साथ ही सर्टिफाइड किया गया है। यह लिस्टिंग कल यानि 2 मार्च की है जिसमें फोन के नाम के साथ ही इसमें मौजूद रैम मैमोरी और प्रोसेसर की भी पुष्टि हुई है। डिटेल शुरू करने से पहले आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आ रहा है कि हो सकता है इंडिया में Moto G10 को ही Moto G10 Power नाम के साथ लॉन्च किया जाए।
Moto G10 Power
बेंचमार्किंग साइट पर मोटोरोला मोटो जी10 पावर को एंडरॉयड 11 ओएस से लैस बताया गया है। वेबसाइट पर फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट सामने आया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 1.80गीगाहर्ट्ज़ बेस फ्रिक्वेंसी वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है तथा मदरबोर्ड सेक्शन में ‘capri’ लिखा गया है। गीकबेंच पर इस आगामी मोटोरोला फोन को सिंगल-कोर में 244 और मल्टी-कोर में 1043 स्कोर प्राप्त हुआ है। यह भी पढ़ें : 6GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A32 4G, Xiaomi-Realme को होगी परेशानी
Moto G10
मोटो जी10 की बात करें तो इस फोन में 720 x 1,600 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली 6.5-इंच की आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दी गई है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। एंडरॉयड 11 आधारित इस फोन में प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट दिया गया है। यूरोप में यह फोन 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 64 जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए Moto G10 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.7 अपर्चर वाले 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर सपोर्ट करता है। डुअल सिम और 4जी वोएलटीई के साथ ही इस फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।