Motorola काफी समय से अपनी G-सीरीज का विस्तार करते हुए नए फोन्स को लॉन्च कर रहा है। हाल ही में भारतीय बाजार में कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G30 और Moto G10 Power लॉन्च किया था जो कि लो बजट कैटगरी के अंदर उतारे गए थे। वहीं, इन फोन के लॉन्च होने के बाद से ही खबर आने लगी थी कि कंपनी जल्द ही अपना नया और पावरफुल फोन टेक मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है जो Moto G100 नाम के साथ लॉन्च होगा। वहीं, अब TechnikNews ‘Nils Aherensmeier (ट्विटर के माध्यम से) के माध्यम से पता चला है मोटोरोला इस महीने 25 मार्च को Moto G100 के लॉन्च करने वाली है। इस बात की संभावना है कि वैश्विक मंच के साथ ही कंपनी भारत में भी इसी दिन फोन को लॉन्च कर सकती है। लेकिन हमें अभी इस बात की कन्फर्म जानकारी नहीं है।
Motorola Edge S का ग्लोबल वेरियंट होगा Moto G100
अब तक सामने आई खबरों के मुताबिक, मोटो जी100 पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Motorola Edge S का ग्लोबल वेरियंट होगा। वहीं, फोन में सभी स्पेसिफिकेशन्स मोटो एज एस वाले ही दिए जाने की उम्मीद की जा रही है। इसे भी पढ़ें: 5G की पावर के साथ आएगा Moto G50, लॉन्च से पहले ही वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
डिजाइन
हाल ही में TechnikNews द्वारा शेयर की गई तस्वीरों के में मोटो G100 का डिजाइन सामने आया है। इन तस्वीरों के अनुसार इस फोन में किनारे पर पतले बेज़ल और डिस्प्ले के नीचे व ऊपर की तरफ चौंड़ी चिन दी गई है। डिस्प्ले पर सबसे ऊपर दांये कोने में दो सेल्फी कैमरे मौजूद हैं। सेल्फी कैमरे के लिए अलग कटआउट हैं। रियर पर हैंडसेट में फ्लैश के साथ क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Moto G100 यदि Motorola Edge S का ही ग्लोबल वर्जन बनकर आता है तो इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स की अंदाजा लगाया जा सकता है। मोटोरोला ऐज़ एस चीन में 6.7 इंच एफएचडी + (2520 × 1800) एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च हुआ था जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, एचडीआर 10 और 21:9 आस्पेक्ट रेशियो सपोर्ट करती है।
Motorola Edge S 5G फोन को क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ लाॅन्च किया गया था जो sub-6 GHz और mmWave पर 5G सपोर्ट करता है। यह चिपसेट ultra-intuitive AI से लैस है जो मोबाइल गेमिंग के दीवानों के लिए शानदार है। इसके अलावा फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है और यह 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन IP52 स्पलैश प्रतिरोध से लैस है। वहीं, डिवाइस में 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक और एक चार्जर, प्रीइंस्टॉल्ड स्क्रीन प्रोटेक्टर, केबल और एक केस मिलता है। इसे भी पढ़ें: 6,000एमएएच बैटरी और 48एमपी कैमरे वाला यह Motorola फोन सिर्फ 9,999 रुपये में हुआ लॉन्च
Motorola Edge S के रियर पर चार सेंसर मौजूद हैं, जिसमें तीन कैमरे और एक टीओएफ सेंसर शामिल है। सेटपअ में 64MP प्राइमरी सेंसर, 16MP वाइड-एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 16MP का प्राइमरी और 8MP का वाइड-एंगल फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। कुल मिलाकर फोन में 5 कैमरे दिए गए हैं। बहरहाल मोटो जी100 की पुख्ता स्पेसिफिकेशन और कीमत का इंतजार किया जा रहा है।