Moto G13 और G23 Price लॉन्च से पहले ही हुआ लीक, प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

MOTO E22i
Highlights
  • Moto G13 और Moto G23 दोनों मोटोरोला के सस्ते स्मार्टफोंस होंगे।
  • मोटो जी13 EUR 159 तथा मोटो जी23 EUR 199 में लॉन्च हो सकता है।
  • दोनों स्मार्टफोन का इंडिया प्राइस ग्लोबल मार्केट की तुलना में काफी कम होगा।
  • 50MP Camera और 5,000mAh Battery इन स्मार्टफोंस में दी जाएगी।

Motorola कंपनी साल 2023 के लिए तगड़ी तैयारियां कर रही है। लगातार इस ब्रांड के कई मोबाइल फोन सामने आ रहे हैं जो आने वाले दिनों में ताबड़तोड़ लॉन्च होंगे। वहीं अब इस ब्रांड के दो और स्मार्टफोन सामने आए हैं जिनके नाम Moto G13 और Moto G23 है। नए लीक में इन दोनों मोबाइल फोंस की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी दी गई है जिससे लॉन्च से पहले ही जी13 और जी23 के प्राइस का खुलासा हो गया है।

motorola Moto G13 and Moto G23 Price revealed specifications leaked

Moto G13 Price

मोटो जी13 कंपनी का लो बजट स्मार्टफोन होगा। रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज दी जाएगी जिसका प्राइस EUR 159 होगा। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 13,900 रुपये के करीब होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्केट में यह फोन Blue, Grey और White कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें: Vivo ने लॉन्च किया 11 बैंड सपोर्ट करने वाला नया Y55s 5G फोन, मिलेगा 50MP Camera और 8GB RAM की ताकत

Moto G23 Price

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार मोटो जी23 भी सिंगल मैमोरी वेरिएंट में मार्केट में आएगा। इस फोन में भी 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन EUR 199 में लॉन्च होगा। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 17,500 रुपये के करीब है। हालांकि ये दोनों फोन इंडिया में कुछ कीमत पर ही लॉन्च होंगे। यह भी पढ़ें: 5,999 वाले Redmi A1 का एक और वर्ज़न होने वाला है लॉन्च, फिर मिलेगा सस्ता रेडमी फोन

Moto G13 और G23 की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5″ HD+ डिस्प्ले
  • 50MP रियर कैमरा
  • 20W 5,000mAh बैटरी (Moto G13)
  • 33W 5,000mAh बैटरी (Moto G23)
  • कंपनी की ओर से अभी तक मोटो जी13 या फिर जी23 को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सर्टिफिकेशन्स व लीक्स पर नज़र डालें तो ये दोनों मोबाइल फोन 6.5 इंच की एचडी डिस्प्ले पर लॉन्च किए जा सकते हैं। यह स्क्रीन पंच-होल स्टाईल वाली होगी। प्रोसेसिंग के लिए इन स्मार्टफोंस में आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा, वहीं चिपसेट मॉडल कौन से होंगे यह जानकारी भी अभी साफ नहीं हो पाई है।

    low budget mobile phone Motorola Moto E22 and Moto E22i launched know price specifications
    MOTO E22

    लीक के अनुसार Moto G13 स्मार्टफोन पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा जो 20वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी। वहीं Moto G23 को 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करने वाली 5,000एमएएच बैटरी पर बाजार में उतारा जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इन दोनों मोटोरोला फोंस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिए जाने की बात कही गई है। वहीं 3.5एमएम जैक, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल फोेंस के लोवर पैनल पर देखने को मिलेगी।

    LEAVE A REPLY