Moto G13 की कीमत
मोटो जी13 को कंपनी की ओर से फिलहाल सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही पेश किया गया है। यह मोबाइल फोन 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत EUR 179 है जो इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 15,800 रुपये है। यूरोप में इस फोन ने Matte Charcoal, Rose Gold और Blue Lavender कलर में एंट्री ली है। गौरतलब है कि Moto G13 इंडिया प्राइस यूरोप की कीमत से कम ही रहेगा।
Moto G23 की कीमत
मोटो जी23 स्मार्टफोन ने दो मैमोरी वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री ली है। बेस मॉडल में जहां 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं बड़ा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। 4जीबी वेरिएंट का प्राइस 199 यूरो तथा 8जीबी रैम वेरिएंट का दाम 230 यूरो है। यह प्राइस इंडियन करंसी अनुसार क्रमश: 17,600 रुपये और 20,000 रुपये के करीब है। यह मोटो फोन यूरोप में Matte Charcoal, Pearl White और Steel Blue कलर में लॉन्च हुआ है। यह भी पढ़ें: Moto G73 5G हुआ लॉन्च, प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स के दमपर मिडबजट सेग्मेंट में मचाएगा तहलका!
Moto G13 और G23 की स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला जी13 और जी23 स्मार्टफोन 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करते हैं। इन फोंस की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। दोनों स्मार्टफोंस की डिस्प्ले पंच-होल स्टाईल वाली है जिन्हें पांडा ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। ये 400निट्स ब्राइटनेस और 576हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है।
Moto G13 और Moto G23 दोनों मोबाइल फोन 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो जी85 पर लॉन्च हुए हैं। ग्राफिक्स के लिए इन मोटोरोला स्मार्टफोंस में माली-जी52 एमसी2 जीपीयू दिया गया है। पावर बैकअप के लिए दोनों फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करते हैं। मोटो जी13 जहां 10वॉट चार्जिंग के साथ काम करता है वहीं मोटो जी23 में 30वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए दोनों मोबाइल फोन एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं। Moto G13 के बैक पैनल पर जहां 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर दिया गया है वहीं Moto G23 के रियर कैमरा सेटअप में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto G23 को जहां 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा गया है वहीं Moto G13 स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। मोटोरोला के सस्ते मोबाइल फोन एंडरॉयड 13 ओएस पर काम करते हैं तथा इनमें 3.5एमएम जैक, एनएफसी व स्पलैश प्रूफिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।