Motorola अपनी G-series में नया स्मार्टफोन जोड़ने की योजना बना रही है जिसे Moto G71 नाम के साथ मार्केट में लाया जाएगा। इस मोबाइल फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आज ही लीक में सामने आई है। वहीं दूसरी ओर इसी सीरीज़ का एक और नया डिवाईस भी सामने आया है जिसका नाम Moto G41 बताया गया है। ताजा लीक में मोटो जी41 की रेंडर ईमेज शेयर की गई है जिनमें लॉन्च से पहले ही फोन की लुक और डिजाईन का खुलासा हो गया है।
Moto G41 की लुक
मोटो जी41 की फोटोज़ से खुलासा हुआ है कि यह मोटोरोला फोन पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन स्क्रीन के तीन किनारे तो बेजल लेस रहेंगे लेकिन नीचे चौड़ा चिन पार्ट मौजूद रहेगा। डिसप्ले के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस होल दिया गया है जो बॉडी ऐज से थोड़ा दूर प्लेस है।
Moto g41 (Corfu) pic.twitter.com/rkGPpqPliQ
— Nils Ahrensmeier (@NilsAhrDE) November 16, 2021
Motorola Moto G41 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर आयातनुमा शेप में स्थित है। इसमें तीन कैमरा सेंसर जहां वर्टिकल शेप में लगे हुए हैं वहीं साईड में फ्लैश लाईट के साथ लेंस डिटेल लिखी गई है। यहां खुलासा हो गया है कि मोटो जी41 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा।
Moto G41 के दाएं पैनल पर तीन बटन दिए गए हैं। इनमें एक पावर बटन, एक वॉल्यूम रॉकर और एक गूगल असिस्टेंट बटन शामिल हो सकता है। यह पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड हो सकता है। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर Motorola लोगो दिया गया है। फोन के बाएं पैनल पर सिम स्लॉट दिया गया है तथा लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट मौजूद है। पोर्ट के दोनों साईड्स पर स्पीकर ग्रिल दिया गया है। यह भी पढ़ें : Motorola मिड रेंज सेगमेंट में Moto G71 की लॉन्चिंग से करेगा धमाका, सस्ते में मिलेंगे दमदार फ़ीचर्स
Moto G41 की स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला ने अभी तक इस आगामी स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है कि लेकिन लिस्टिंग के मुताबिक मोटो जी41 में 4,700एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी जिसके साथ फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जाएगी। वहीं फोन में 4G, Wi-Fi 802.11ac सहित NFC दिए जाने की बात भी लिस्टिंग में सामने आई है। शेयर हुई रेंडर ईमेज भी यह पुष्टि कर चुकी है Moto G41 स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। बहरहाल फोन की स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डिटेल्स के लिए अभी और इंतजार करना होगा।