Motorola के बारे में पिछले हफ्ते ही एक खबर आई थी कि लेनोवो अधिकृत यह कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए दो नए मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली है। लीक में बताया गया था कि ये दोनों स्मार्टफोन कंपनी की ‘जी’ सीरीज़ में जोड़े जाएंगे जिनमें से एक का नाम Moto G100 हो सकता है। वहीं अब इन मोबाइल फोंस को लेकर नई अपडेट है जिनमें दावा किया गया है ये दोनों मोटोरोला फोन भारत में Moto G60 और Moto G40 Fusion नाम के साथ लॉन्च किए जाएंगे।
Moto G60 और Moto G40 Fusion के इंडिया लॉन्च की जानकारी टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा शेयर की गई है। गौरतलब है कि इसी टिपस्टर ने पहले मोटोरोला द्वारा इंडिया में नए फोन लॉन्च किए जाने की खबर दी थी वहीं अब मुकुल ने फोंस के नाम का भी पुष्टि कर दी है। मोटोरोला इंडिया ने हालांकि अभी तक अपने नए प्रोडक्ट्स व लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन लीक की मानें तो मोटो जी60 और मोटो जी40 फ्यूज़न बेहद जल्द भारतीय बाजार में दस्तक दे देंगे। उम्मीद कर सकते हैं कि अप्रैल के अंत तक ये फोन इंडिया में उपलब्ध हो जाएंगे।
यह होगी स्पेसिफिकेशन्स
फोंस के नाम के साथ साथ Moto G60 और Moto G40 Fusion की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स भी टिपस्टर द्वारा शेयर की जा चुकी हैं। टिप मिली है कि मोटोरोला मोटो जी60 और मोटो जी40 फ्यूज़न दोनों स्मार्टफोंस को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। इसके अलावा लीक में बताया गया है कि मोटो जी60 में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और मैक्रो लेंस भी देखने को मिलेगा।
[Exclusive] Remember the 2 upcoming Motorola smartphones I talked about? I can now confirm that the two devices will be called Moto G60 and the Moto G40 Fusion. Both devices will be powered by the Snapdragon 732G chipset.
More to come
Feel free to retweet#NextMotoG pic.twitter.com/bPGsEr34Qd— Mukul Sharma (@stufflistings) April 12, 2021
Moto G60 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। वहीं दूसरी ओर Moto G40 Fusion को लेकर कहा गया है कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा यह मोबाइल फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा। इन फोंस में 6.78 इंच की डिसप्ले देखने को मिल सकती है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। वहीं पावर बैकअप के लिए 6,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात भी लीक में कही गई है। यह भी पढ़ें : 12,000 रुपये सस्ता मिल रहा है पावरफुल Samsung Galaxy S21+ स्मार्टफोन, यही है खरीदने का बेस्ट मौका
Motorola ने अभी तक भारत में अपने नए फोन को लॉन्च करने की बात नहीं कही गई है। ऐसे में Moto G60 और Moto G40 Fusion कब तक देश में लॉन्च होंगे इसके लिए कोई टाईम लाईन पुख्ता नहीं कही जा सकती है। उम्मीद है कि मोटोरोला आने वाले दिनों में अपने नए लॉन्च को टीज़ करना शुरू कर दे और फिर फोन की लॉन्च डेट भी घोषित कर दे।