मोटोरोला ने इसी हफ्ते अपने इंडियन फैन्स को तोहफा देते हुए घोषणा की थी कि कंपनी बेहद जल्द भारत में मोटो जी7 सीरीज़ को बढ़ाने वाली है। मोटोरोला ने अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये मोटो जी7 सीरीज़ के इंडिया लॉन्च की जानकारी तो दे दी थी लेकिन कंपनी लॉन्च की तारीख से पर्दा नहीं उठाया था। वहीं अब होली के मौके इंडियन यूजर्स को खुश करते हुए मोटोरोला ने घोषणा कर दी है कि अगले हफ्ते ही 25 मार्च को मोटो जी7 सीरीज़ के फोन भारतीय बाजार में उतार दिए जाएंगे।
मोटोरोला इंडिया ने बताया है कि आने वाली 25 मार्च को मोटो जी7 सीरीज़ का विस्तार भारतीय बाजार में कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस दिन मोटो जी7 सीरीज़ का सिर्फ एक ही स्मार्टफोन मोटो जी7 इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। 25 मार्च को लॉन्च होने के बाद मोटो जी7 किस कीमत पर और कब से सेल के लिए उपलब्ध होगा इसके लिए फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा।
याद दिला दें कि मोटोरोला अंर्तराष्ट्रीय मंच पर मोटो जी7 सीरीज़ के तहत 4 शानदार स्मार्टफोन पेश कर चुकी है जिनमें मोटो जी7, मोटो जी7 प्ले, मोटो जी7 प्लस और मोटो जी7 पावर स्मार्टफोन शामिल है। इन चारों में से मोटो जी7 पावर जहां इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में पहले ही सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है वहीं अब 25 मार्च को मोटो जी7 सीरीज़ का मोटो जी7 स्मार्टफोंस भी भारतीय बाजार में दस्तक दे देगा। यह भी पढ़ें : इंडिया आ रहा है दुनिया का पहला 5 रियर कैमरे वाला फोन नोकिया 9, सभी कैमरों की कर देगा छुट्टी
मोटो जी7
यह फोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2270 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.24-इंच की डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से मोटो जी7 में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। एंडरॉयड 9 पाई के साथ मोटो जी7 1.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर तथा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए मोटो जी7 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन आईपी154 रेटिड है जो इसे पानी व धूल से बचाता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही मोटो जी7 में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें : 6जीबी रैम वाला पोको एफ1 हुआ 2,000 रुपये सस्ता, जानें कब और कहां से खरीदें
मोटो जी7 पावर
मोटो जी7 सीरीज़ का यह फोन भारत में 13,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। नाम के अनुरूप ही मोटो जी7 पावर में 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। इस फोन की बैटरी 15वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 1520 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 9 पाई के साथ मोटो जी7 पावर क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर रन करता है।
कंपनी की ओर से इस फोन में 3जीबी रैम मैमोरी तथा 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो मोटो जी7 पावर के बैक पैनल पर जहां 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए मोटो जी7 पावर 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।