Motorola ने आज अपने भारतीय फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने इंडिया में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो 5जी सेग्मेंट में आया है। यह नया मोबाइल फोन ‘जी’ सीरीज़ में जोड़ा गया है जो Moto G71 5G नाम के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ है। 6GB RAM, Snapdragon 695 चिपसेट, 50MP Camera और 33W 5,000mAh Battery से लैस यह पावरफुल 5G Phone इंडिया में 18,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हो गया है।
Moto G71 5G प्राइस व सेल
मोटोरोला ने अपने इस नए 5जी फोन को इंडिया में एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है जो 6 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। Moto G71 5G को कंपनी की ओर से 18,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है जिसे आने वाली 19 जनवरी से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Neptune Green और Arctic Blue कलर में खरीदा जा सकेगा।
Moto G71 5G की स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला का यह नया मोबाइल फोन 6.4 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जो पंच-होल डिजाईन पर बनी है। यह एक मैक्स विजन एमोलेड डिसप्ले है जो 409पीपीआई के साथ ही 700निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। मोटोरोला ने अपने फोन को आईपी52 रेटिड बनाया है जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखता है।
Moto G71 5G को एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया गया है जो माययूआई के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस मोबाइल फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 6 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 2 जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है। यानी जरूरत पड़ने पर यह मोटोरोला फोन 8जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Moto G71 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। साथ ही इस कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटोरोला का यह नया स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Moto G71 5G एक डुअल सिम फोन है जो 5जी के साथ 4जी एलटीई भी सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और एनएफसी के साथ ही फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह मोटो फोन रियर कैमरा सपोर्ट करता है वहीं साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।