Motorola को लेकर कई दिनों से खबर आ रही थी कि कंपनी भारत में अपना नया 5जी फोन लाने की तैयारी कर रही है और जल्द ही इंडिया में Moto G71 5G Phone लॉन्च किया जा सकता है। वहीं आज मोटोरोला ने इस फोन की लॉन्च डेट अनाउंस करते हुए बता दिया है कि मोटो जी71 5जी फोन आने वाली 10 जनवरी को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। इसी दिन यानी 10 जनवरी को Moto G71 5G की कीमत की घोषणा कर दी जाएगी और बाद में यह फोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
GO ALL IN with #motog71 5G smartphone & get ready to experience blazing fast performance, super-fast 5G connectivity, brilliant & immersive display experience & more. Launching 10th Jan on @Flipkart! #gomotog pic.twitter.com/5UZ10VO5lu
— Motorola India (@motorolaindia) January 4, 2022
Moto G71 5G Phone
मोटो जी71 5जी की डिटेल्स पर नज़र डालें तो इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही एंट्री ले चुका है यह मोटोरोला मोबाइल 6.4 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 आधारित माययूआई पर काम करता है जिसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। Moto G71 5G स्मार्टफोन 3 जीबी वचुर्अल रैम तकनीक से लैस है। यह फोन आईपी52 सर्टिफाइड है जो इसे धूल व पानी से सुरक्षित रखता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto G71 5G में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।
Moto Tab G70
मोटोरोला इंडिया का एक टैबलेट डिवाईस भी शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है जिसका नाम Moto Tab G70 है। फ्लिपकार्ट पर टैबलेट का प्रोडक्ट पेज ऑफिशियल है जिसमें डिवाईस की फुल स्पेसिफिकेशन्स कर दी गई है। इस प्रोडक्ट पेज पर लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में उम्मीद है कि Moto Tab G70 को कंपनी Moto G71 5G Phone के साथ ही 10 जनवरी को भारत में लॉन्च कर सकती है। गौरतलब है कि यह मोटो टैब जी70 का ग्लोबल लॉन्च होगा और इससे पहले यह टैबलेट डिवाईस किसी भी देश में लॉन्च नहीं हुआ है।