Motorola ने पिछले महीने ही स्मार्टफोन बाजार में अपनी ‘मोटो जी’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए दो नए डिवाईस Moto G8 Plus और Moto G8 Play लॉन्च किए थे। ये दोनों स्मार्टफोन मीड रेंज बजट में पेश किए गए हैं जो शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। कंपनी की ओर से अभी तक मोटो जी8 सीरीज़ के Moto G8 को बाजार में नहीं उतारा गया है। लेकिन एक नए लीक में इस फोन की प्रोमोशनल वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गई है। इस वीडियो के सामने आने से न सिर्फ Moto G8 के डिजाईन की जानकारी मिली है बल्कि साथ ही कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।
Moto G8 की यह प्रोमोशनल वीडियो प्रसिद्ध टिपस्टर इवान ब्लास ने शेयर की है। यूं तो यह वीडियो महज 6 सेकेंड की है लेकिन इसमें फोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स को दिखाया गया है। वीडियो से फोन की लुक और डिजाईन की पूरी जानकारी सामने आ गई है। इस फोन को बेजल लेस वॉटरड्रॉप नॉच पर बना दिखाया गया है। फ्रंट पैनल पर डिसप्ले के नीचे चौड़ा चिन पार्ट दिया है तथा उपर की ओर ‘यू’ शेप वाली नॉच दी गई है।
Moto G8 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप में एक कैमरा सेंसर जहां सबसे उपर और अलग से दिया गया है वहीं अन्य दो कैमरा सेंसर और फ्लैश लाईट एक ही लंबवत रिंग के अंदर दिए गए है। इस कैमरा सेटअप के नीचे सेंसर की डिटेल भी लिखी गई है। बता दें कि यहां प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। बैक पैनल पर ही बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो Moto लोगो के अंदर इम्बेडिड है। इसी तरह लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट मौजूद है। फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन मौजूद है।
Moto G8 Plus
इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और नॉच यू आकार का है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 655 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दी गई है। वहीं, 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Moto G8 Plus क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एक मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto G8 Plus 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Moto G8 Plus डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ फोन के बैक पैनल पर जहां फिजिकल फिंरगप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Moto G8 Plus में 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।