कम बजट हो या महंगे डिवाईस टेक कपंनी मोटोरोला की डिमांड भारत में काफी है। मोटोरोला स्मार्टफोन इंडियन मार्केट के बड़े हिस्से पर काबिज़ है। हाल ही में खबर आई थी कि देश में मोटोरोला के स्मार्टफोन्स पर एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न 8.0 ओरियो की अपडेट जारी की जाएगी। वहीं आज फिर एक रिपोर्ट सामनें आई है जिसमें कहा गया है कि मोटोरोला के हिट स्मार्टफोन मोटो एक्स4 पर एंडरॉयड का नया वर्ज़न जारी कर दिया गया है।
खबर मिली है कि मोटो एक्स4 पर एंडरॉयड 8.0 ओरियो की अपडेट जारी कर दी गई है। मोटो एक्स4 पर ओपीडब्ल्यू27.2 बिल्ड नंबर के साथ अपडेट हुआ नया सिक्योरिटी पैच एंडरॉयड 8.0 ओरियो के सभी फीचर्स से लैस बताया गया है। हालांकि कंपनी की ओर से हमें अभी आॅफिशियल जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन नीचे दिए गए ट्वीट की मानें तो मोटो एक्स4 पर कंपनी ने नया एंडरॉयड अपडेट जारी कर दिया है।
Thanks so much 😍😍😍😍😍 @motorolaindia
Just received oreo update on my #motox4 (regular moto x4 in india) pic.twitter.com/XfR1377Hps— QuickTech Mohit 🐦 (@mohit00km) December 27, 2017
आपके मोटो एक्स 4 में नया एंडरॉयड अपडेट चैक करने के लिए :
1. सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं
2. सेटिंग्स में सबसे नीचे दिए गए अबाउट फोन फोल्डर को ओपेन करें
3. इस फोल्डर में फोन की डिटेल्स के साथ ही सिस्टम फोल्डर मिलेगा उस पर टैप करें
4. यहां सिस्टम अपडेट पर क्लिक करें, आपको दिसंबर सिक्योरिटी पैच दिखेगा उसे ओपेन करें
5. क्लिक करने पर नए एंडरॉयड अपडेट की जानकारी मिलेगी यहां से आप अपने फोन को अपडेट कर पाएंगे।
गूगल डिजाईन करेगा नोकिया का नया स्मार्टफोन नोकिया 1, जानें क्यो होगा यह सबसे अलग
आपकों बता दें कि भारत मोटो एक्स4 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है तथा 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। मोटो एक्स4 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स् जानने के लिए (यहां क्लिक करें)