पिछले साल लेनोवो ब्रांड मोटोरोला ने मोटो ज़ेड2 फोर्स को यूरोप और यूएस के कुछ देशों में लॉन्च किया था। इसके बाद यह भी चर्चा होने लगी कि भारत में भी इस फोन को लॉन्च किया जएगा और आज मोटो ने इस फोन से पर्दा उठा दिया है। भारतीय बाजार में यह फोन एक्सक्लूसिव आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर आज रात से सेल के लिए उपलब्ध है जहां मोटो ज़ेड2 फोर्स का शुरुआती प्राइस 34,999 रुपये होगा। सैमसंग को पीछे छोड़ शाओमी बना नंबर एक स्मार्टफोन निर्माता
जैसा कि मालूम है मोटो का फोर्स सीरीज शटरप्रूफ तकनीक के लिए जाना जाता है और इस फोन में भी कुछ ऐसा ही है। फोन की स्क्रीन गिराने तो पटकने से भी नहीं टूटेगी। मोटो ज़ेड2 फोर्स में 5.5—इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन क्वाड एचडी है। कंपनी ने इसमें मोटो ट्रेडमार्क शटरशिल्ड डिसप्ले पैनल का उपयोग किया है। कंपनी का दावा है कि यदि इसे जानबूझकर नुकसान नहीं पहुंचाया जाए तो स्क्रीन टूटेेगी नहीं। फोन में 5 परत डिजाइन वाली डिसप्ले पैनल का उपयोग किया गया है। इसके साथ एक विशेष प्रकार की कोटिंग है जिससे कि स्क्रैच को हटाया जा सकता है। नोकिया 6 हुआ और भी ताकतवर, 4जीबी रैम वेरिएंट हुआ देश में लॉन्च
अन्य डिजाइन की बात करें तो मोटो ज़ेड2 फोर्स को फुल मैटल यूनिबॉडी डिजाइन में पेश किया गया है जिसपर नैनो कोटिंग है। ऐसे में यह फोन थोड़े बहुत पानी की छीटों से सुरक्षित रहेगा। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के नीचे ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
शानदार डिजाइन के कंपनी ने इसे ताकतवर हार्डवेयर से भी लैस किया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 2.3गीगाहट्र्ज का कोरयो प्रोसेसर है जो फिलहाल सबसे ताकतवर माना जाता है। यह फोन 4जीबी और 6जीबी रैम मैमोरी के साथ उपलब्ध है। वहीं मैमोरी आॅप्शन भी 64जीबी और 128जीबी मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12-मेगापिक्सल का रियर डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें एक लेंस आरजीबी शूट करता है जबकि दूसरा मोनोक्रोम है। इसमें आप बोके इफेक्ट और व्हाइड एंगल शॉट ले सकते हैं। वहीं सेल्फी के लिए कंपनी ने इसे 5-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस किया है। पावर बैकअप के लिए 2,730 एमएएच की बैटरी दी गई है। हालांकि बैटरी बैकअप आपको कम लगेगा लेकिन सेल्स पैक के साथ कंपनी ने टर्बोपावर बैटरी मोड दिया जा रहा है जिसमें 3,500 एमएएच की बैटरी है और फोन का पावर बैकअप दो गुना हो जाता है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें फास्ट टर्बो चार्जिंग सपोर्ट है।