91मोबाइल्स Motorola से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी दे चुका है कि कंपनी अपनी वन स्मार्टफोन सीरीज़ के नए डिवाईस पर काम कर रही है जिसे Motorola One Action नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में हमने इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इसकी फोटो भी शेयर की थी जिससे वन एक्शन की लुक और डिजाईन की जानकारी मिली थी। वहीं अब इस स्मार्टफोन को अमेरिकी साइट एफसीसी पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग में एक ओर जहां फोन की अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है वहीं दूसरी ओर यह भी साफ हो गया है कि कंपनी Motorola One Action को जल्द ही टेक मंच पर पेश करने वाली है।
Motorola One Action को Federal Communications Commission यानि एफसीसी पर XT2013-1 और XT2013-2 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि यह फोन 3,500एमएएच की बैटरी पर लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में भी 3,500एमएएच बैटरी ही बताई गई थी। वहीं दूसरी ओर Motorola One Action का डाइऐगनली स्क्रीन साईज़ 169एमएम का बताया गया है जो 6.3-इंच के करीब होता है। हमारी रिपोर्ट में भी मोटोरोला वन एक्शन का डिसप्ले साईज़ 6.3-इंच ही बताया गया था।
स्पेसिफिकेशन्स
Motorola One Action को कंपनी द्वारा पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि मोटोरोला वन एक्शन कंपनी का दूसरा पंच-होल डिसप्ले वाला स्मार्टफोन होगा इससे पहले Motorola One Vision को पंच-होल डिसप्ले पर पेश किया जा चुका है जो कल यानि 20 जून को इंडिया में लॉन्च हो रहा है। 91मोबाइल्स की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक यह फोन पंच-होल डिजाईन के साथ 1,080 x 2,520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करेगा। यह भी पढ़ें : सबसे अनोखे कैमरा सेटअप के साथ ASUS 6Z हुआ इंडिया में लॉन्च
मोटो वन सीरीज़ के इस फोन को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जाएगा जो एंडरॉयड वन आधारित होगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Motorola One Action में सैमसंग का एक्सनॉस 9609 चिपसेट देखने को मिलेगा जो माली जी72 जीपीयू के साथ काम करेगा। हमें मिली जानकारी के अनुसार Motorola One Action को 3जीबी रैम और 4जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा तथा इनमें 32जीबी, 64जीबी और 128जीबी की स्टोरेज देखने को मिलेगी।
Motorola One Action फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर दो कैमरा सेंसर होंगे जिनमें से एक सेंसर की क्षमता 12.6-मेगापिक्सल की होगी तथा फोन में मौजूद वाइड एंगल लेंस 117डिग्री वाइड एंगल क्षमता से लैस होगा। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 12.6-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। वहीं फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही 3,500एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी। यह भी पढ़ें : Xiaomi ला रही है एक और सस्ता फोन Redmi 7A, अगले महीने होगा इंडिया में लॉन्च
Motorola कब तक वन सीरीज़ में One Action स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी यह कहना अभी मुश्किल है लेकिन एफसीसी लिस्टिंग के सामने आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही अपने इस आगामी स्मार्टफोन से पर्दा उठाने वाली है।