Motorola ने इसी महीने बर्लिन में आयोजित हुए IFA 2019 के मंच से अपनी वन सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Motorola One Zoom लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन स्क्वेयर शेप का क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। Motorola One Zoom का इंतजार अभी इंडियन यूजर्स द्वारा किया ही जा रहा है कि इस सीरीज़ को एक और स्मार्टफोन सामने आ गया है। लीक में मोटोरोला वन सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन की फोटो सामने आई है जिसका नाम Motorola One Macro बताया जा रहा है।
Motorola One Macro की यह फोटो एक्सडीए डेवलेपर्स द्वारा शेयर की गई है। शेयर की गई फोटो में एक ओर जहां Motorola One Macro की लुक और डिजाईन की जानकारी मिली है वहीं दूसरी ओर यह भी पुख्ता हो गया है कि Motorola वन सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम शुरू कर चुकी है और आने वाले दिनों में Motorola One Macro को टेक मंच पर पेश कर सकती है।
Motorola One Macro
लीक हुई फोटो में Motorola One Macro का फ्रंट पैनल ही दिखाया गया है। फोन को बेजल लेस डिसप्ले पर बना दिखाया गया है जिसके उपरी हिस्से में ‘वी’ शेप वाली नॉच दी गई है। डिसप्ले दोनों साईड से जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। सामने आई फोटो में पता चला है कि Motorola One Macro के चिन पार्ट पर ‘Motorola’ की ब्रांडिंग मौजूद रहेगी। इसी तरह फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है जो पर्पल कलर में है।
Motorola One Macro को लेकर माना जा रहा है कि यह डिवाईस बजट सेंट्रिक फोन होगा जिसे एंडरॉयड वन आधारित एंडरॉयड 10 पर पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एफसीसी पर भी Motorola का फोन लिस्ट हुआ था जहां फोन का मॉडल नंबर XT2019-1 और XT2019-2 था। मीडिया रिपोर्ट्स में माना जा रहा है कि एफसीसी पर लिस्ट हुआ वह फोन Motorola One Macro हो सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स
एफसीसी के लिस्टिंग पर गौर करें तो इसके अनुसार Motorola One Macro को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जो 720 x 1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा। चर्चा है कि Motorola One Macro को मीडियाटेक हेलीयो चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा और इस फोन में हेलीयो पी60 या हेलीयो पी70 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
Motorola One Macro को लेकर लीक में कहा गया है कि कंपनी इस फोन को 3जीबी रैम और 4जीबी रैम के दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है और फोन में 32जीबी मैमोरी तथा 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Motorola One Macro में 4,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। एफसीसी लिस्टिंग में इस फोन को एनएफसी, डुअल सिम, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और एलटीई बैंड से लैस बताया गया है।