Lenovo अधिकृत स्मार्टफोन कंपनी Motorola को लेकर लंबे समय से लीक्स सामने आ रहे थे कि कंपनी पंच-होल डिसप्ले वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस लीक्स पर लगाम लगाते हुए Motorola ने पिछले दिनों ही Motorola One Vision स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वहीं अब एक बार फिर मोटोरोला ही यह स्मार्टफोन सीरीज़ सुर्खियों में आ रही है। खबर सामने आई है मोटोरोला इसी सीरीज़ के दो और स्मार्टफोंस पर काम कर रही है जिन्हें बाजार में Motorola One Pro और Motorola One Action नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Motorola One Pro और Motorola One Action से जुड़ी यह जानकारी प्रसिद्ध टिपस्टर इवान ब्लास ने दी है। अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल ये ट्वीट करते हुए इवान ने बताया है कि मोटोरोला अपनी वन सीरीज़ के ये दो नए फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन के नाम से पर्दा उठाने के साथ ही इवान ने इनकी स्पेसिफिकेशन्स तो नहीं बताई है लेकिन इतना जरूर शेयर किया है कि Motorola One Action जहां कंपनी का रग्ग़ड फोन होगा वहीं Motorola One Pro मोटोरोला वन सीरीज़ का सबसे पावरफुल डिवाईस होगा।
Motorola One Pro को लेकर कहा गया है कि यह फोन एंडरॉयड आपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई के एंडरॉयड वन एडिशन पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर Motorola One Action को कंपनी हाई सर्टिफाइड आईपी रेटिंग के साथ बाजार में उतार सकती है जो इसे पानी व धूल के साथ ही अत्याधिक गर्मी और ठंडी में भी सुरक्षित रखेगा। बहरहाल अभी दोनों ही स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
Motorola One Vision
मोटोरोला वन सीरीज़ में लॉन्च हुए लेटेस्ट डिवाईस Motorola One Vision की बात करें तो यह स्मार्टफोन भी पंच-होल डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन की डिसप्ले पर उपरी बाईं ओर छोटा से छेद दिया गया है और इसी छेद में सेल्फी कैमरा फिट है। यह स्मार्टफोन 21:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1,080 x 2,520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुल एचडीप्लस डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M40 अगले महीने हो सकता है लॉन्च, कीमत होगी 25,000 रुपये के करीब
Motorola One Vision एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो 2.2गीगार्हट्ज क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के एक्सनॉस 9609 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। यह फोन 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Motorola One Vision डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर डुअल फ्लैश के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ यह फोन 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन की डिसप्ले पर दिए गए पंच-होल में 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह भी पढ़ें : 12जीबी रैम और 5,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च हुआ ASUS ZenFone 6 का यह पावरफुल एडिशन
कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, ए-जीपीएस के साथ ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी, 3.5एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी और डुअल सिम सपोर्ट (हाईब्रिड) है। वहीं साथ ही पावर बैकअप के लिए Motorola One Vision 3,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन ब्लू और ब्रांज कलर वेरिंएट में पेश किया गया है।