Motorola One Vision स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान मोटोरोला वन विज़न से पर्दा उठाया है। बता दें कि Motorola One Vision पहले ब्राजील में लॉन्च हो चुका है। वहीं, इंडिया में यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो कि होल-पंच डिसप्ले के साथ आया है। आइए, आगे मोटोरोला वन विजन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कीमत और उपलब्धता
मोटोरोला वन विज़न की बिक्री ब्राज़ील, सउदी अरब और थाईलैंड में शुरू हो चुकी है। वहीं, अगर बात करें इस फोन की भारतीय कीमत की तो कंपनी ने 19,000 रुपए में लॉन्च किया है। Motorola One Vision के दो कलर वेरिएंट हैं- ब्लू और ब्राउन। फोन को फ्लिपकार्ट पर 27 जून को दोपहर 12 बजे सेल किया जाएगा।
First 21:9 CinemaVision display with an in-screen camera. 48MP camera sensor* & Night Vision. 25MP selfie camera with quad-pixel tech.
ALL this & more for just ₹19,999! Sale begins at 12 noon, 27 June!! Keep watching this space for updates! pic.twitter.com/t4h1N5v0qD— Motorola India (@motorolaindia) June 20, 2019
Motorola One Vision की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
मोटोरोला ने कुछ समय पहले ही इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मंच पर पेश किया था। Motorola One Vision पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर पेश किया गया था। फोन की डिसप्ले पर उपरी बाईं ओर छोटा से छेद है और इसी छेद में सेल्फी कैमरा फिट है। यह स्मार्टफोन 21:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1,080 x 2,520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुल एचडीप्लस डिसप्ले सपोर्ट करता है।
Motorola One Vision एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो 2.2गीगार्हट्ज क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के एक्सनॉस 9609 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। यह फोन 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Motorola One Vision डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर डुअल फ्लैश के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ यह फोन 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन की डिसप्ले पर दिए गए पंच-होल में 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, ए-जीपीएस के साथ ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी, 3.5एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी और डुअल सिम सपोर्ट (हाईब्रिड) है। वहीं साथ ही पावर बैकअप के लिए Motorola One Vision 3,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन ब्लू और ब्रांज कलर वेरिंएट में पेश किया गया है।