Motorola India हेड प्रशांत मानी ने पिछले महीने ही अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए बताया था कि कंपनी जल्द ही भारत में अपनी मोटोरोला ऐज़ सीरीज़ को लाने वाली है। यह फोन अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है जहां सीरीज़ में Motorola Edge और Motorola Edge+ दो फोन उतारे गए थे। मोटोरोला ऐज़ सीरीज़ के इंडिया लॉन्च की आधिकारिक तारीख का खुलासा होने से पहले अब कंपनी के एक और नए फोन Motorola One Vision Plus की डिटेल सामने आ गई है। मोटोरोला वन सीरीज़ के इस फोन को गूगल एंडरॉयड इंटरप्राइज़ पर लिस्ट कर दिया गया है।
Motorola One Vision Plus को गूगल एंडरॉयड इंटरप्राइज़ पर लिस्ट किए जाने के बाद एक ओर जहां यह साफ हो गया है कि मोटोरोला अपनी वन सीरीज़ के एक और नए फोन पर काम शुरू कर चुकी है और इसे आने वाले दिनों में बाजार में उतार देगी, वहीं साथ ही इस लिस्टिंग में इस डिवाईस की फोटो के साथ ही कई अहम स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठ गया है। गूगल प्ले कंसोल पर इस फोन को वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर बना दिखाया गया है, जिसके दोनों साईड किनारें बेजल लेस है और उपरी व नीचले किनारे में हल्का बॉडी पार्ट दिया गया है।
मोटोरोला वन विज़न प्लस को इस लिस्टिंग में 6.3 इंच की स्क्रीन पर बना बताया गया है। हालांकि इस डिसप्ले का पिक्सल रेज्ल्यूशन क्या होगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है। One Vision Plus को लिस्टिंग में एंडरॉयड 9 पाई से लैस दिखाया गया है। फोन में 4 जीबी की रैम मैमोरी दिए जाने की पुष्टि हुई है जिसके साथ इस डिवाईस में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरज देखने को मिलेगी। इसके साथ ही मोटोरोला वन विज़न प्लस में एनएफसी और फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए Motorola की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।
ऐज़ प्लस की बात करें तो इस फोन में 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुल एचडी+ डिसप्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली है। यह फोन एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 पर रन करता है। बता दें कि यह चिपसेट 5G सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन को 12 जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 6जीबी रैम और 4000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor 9X Pro, 21 मई से होगी सेल
कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल (with OIS) + टेलीफोटो लेंस (with OIS) + 16 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड (doubles up as macro) ToF सेंसर और 8 मेगापिक्सल लेजर ऑटोफोकस है। इसके अलाव फोन में 3X ऑप्टिकल जूम की क्षमता भी दी गई है। इतना ही नहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 25-मेगापिक्सल का सिंगल होल-पंच कैमरा है।
मोटोरोला के इस प्लैगशिप फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W टर्बो चार्ज (वायर के साथ) और वायरलैस 15W को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में वायरलैस पावरशेयर यानी रिवर्स वायरलैस चार्जिंग का ऑपशन दिया गया है। अगर आपके पास कोई ऐसा डिवाइस है जो वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करता है तो आप इस डिवाइस से उसे चार्ज कर सकते हैं। Motorola Edge+ को €599 (लगभग 50,000 रुपए) में पेश किया है।