Motorola को लेकर हाल ही में एक जानकारी सामने आई थी जिसमें पता चला था कि कंपनी अपनी ‘वन सीरीज़’ के एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है और इसे Motorola One Vision Plus नाम के साथ टेक मंच पर पेश किया जाएगा। इस फोन को गूगल एंडरॉयड इंटरप्राइज़ पर स्पॉट किया गया था जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई थी। वहीं अब फिर से मोटोरोला वन विज़न प्लस की खबर सामने आ रही है। इस बार यह फोन चीन की सर्टिफिकेशन्स साइट गीकबेंच पर सर्टिफाइड हुआ है।
गीकबेंच पर मोटोरोला के इस आगामी स्मार्टफोन को Motorola One Vision Plus नाम के साथ ही लिस्ट किया गया है। इसके बाद यह तो पूरी तरह से साफ हो गया है कि यह फोन इसी नाम के साथ बाजार में लॉन्च होगा। गीकबेंच की यह लिस्टिंग कल यानि 28 मई की है जिसे एमएसपी ने स्पॉट किया है। इस लिस्टिंग में फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स भी सामन आई है।
गीकबेंच पर हुआ यह खुलासा
Motorola One Vision Plus को गीकबेंच पर एंडरॉयड 9 पाई से लैस दिखाया गया है। यहां फोन में 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की भी बात कही गई है। बेंचमार्किंग साइट पर मदरबोर्ड की जगह ‘Trinket’ लिखा हुआ है। आपको बता दें कि यह क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट का ही कोडनेम है। इसके साथ ही गीकबेंच पर वन विज़न+ को 4 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो सिंगल-कोर में फोन को जहां 310 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में मोटोरोला फोन को 1351 स्कोर दिया गया है। यह भी पढ़ें : Nokia ने सॉलिड बॉडी और शानदार लुक के साथ लॉन्च किए 3 सस्ते फोन, क्या आपको आए पसंद
गूगल एंडरॉयड इंटरप्राइज़ पर मिली यह जानकारी
Motorola One Vision Plus को इस वेबसाइट पर फोटो के साथ लिस्ट किया गया है। यहां फोन को वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर बना दिखाया गया है, जिसके दोनों साईड किनारें बेजल लेस है और उपरी व नीचले किनारे में हल्का बॉडी पार्ट दिया गया है। इस पेज पर मोटोरोला वन विज़न प्लस को इस लिस्टिंग में 6.3 इंच की स्क्रीन पर बना बताया गया है। हालांकि इस डिसप्ले का पिक्सल रेज्ल्यूशन क्या होगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
One Vision Plus को यहां भी एंडरॉयड 9 पाई से लैस दिखाया गया है। फोन में 4 जीबी की रैम मैमोरी दिए जाने की पुष्टि हुई है जिसके साथ एंडरॉयड इंटरप्राइज़ पर इस डिवाईस में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरज दिए जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही मोटोरोला वन विज़न प्लस में एनएफसी और फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए Motorola की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।